पीएम मोदी ने ‘अंधेरे’ को समाप्त करने के लिए 5 अप्रैल को रात 9 बजे 9 मिनट तक रोशनी करने का आग्रह किया

Twitter / @ANI

कोरोनावायरस के प्रकोप के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार सुबह 9 बजे वीडियो मैसेज के जरिए देश के नाम अपना संदेश साझा किया. पीएम मोदी ने इस वीडियो मैसेज के जरिए कहा की देश एक होकर कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ सकता है और लॉकडाउन के समय में यह सामूहिकता चरितार्थ होती नजर आ रही है.

इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र के नाम जारी अपने वीडियो मेसेज में देशवासियों से 5 अप्रैल, रविवार को रात नौ बजे घरों सारी बत्तियां बुझाकर 9 मिनट के लिए मोमबत्ती, दिया, टॉर्च या मोबाइल की फ्लैशलाइट जलाने का आग्रह किया.

पीएम ने कहा, ‘रविवार 5 अप्रैल को कोरोना के संकट को चुनौती देनी है। उसे प्रकाश की ताकत का परिचय करना है. इस 5 अप्रैल को 130 करोड़ देशवासियों की महाशक्ति का जागरण कराना है. 5 अप्रैल, रविवार को रात नौ बजे मैं आप सबके 9 मिनट चाहता हूं. आप रात नौ बजे घर की सभी लाइटें बंद करके घर के दरवाजे या बालकनी में मोमबत्ती, दिया, टॉर्च या मोबाइल की फ्लैशलाइट जलाएं.’

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘चारों तरफ हर व्यक्ति जब एक-एक दिया जलाएगा तो प्रकाश की उस महाशक्ति का अहसास होगा, जिसमें यह उजागर होगा कि हम एक ही मकसद से एकजुट होकर लड़ रहे हैं. उस उजाले में हम संकल्प करें कि हम अकेला नहीं हैं.’

Source: DainikBhaskar.com

Related posts