तापसी पन्नू ने उड़ाया पीएम मोदी की दिए जलाने की अपील का मजाक, सोशल मीडिया पर हो रहीं ट्रोल

शुक्रवार सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र के नाम अपना वीडियो संदेश साझा किया। इसमें उन्होंने कहा कि अंधकारमय कोरोना को हराने के लिए प्रकाश फैलाना है। इसलिए रविवार 5 अप्रैल को हमें रात 9 बजे 9 मिनट तक आप घर की लाइटें बंद कर दरवाजे पर मोमबत्ती, दिया या मोबाइल लाइट जलानी है। हालांकि, कई सोशल मीडिया यूजर्स मोदी की इस अपील का मजाक उड़ा रहे हैं, जिनमें अभिनेत्री तापसी पन्नू भी शामिल हैं।

पीएम की अपील के तुरंत बाद तापसी ने अपने ट्वीट में लिखा, “नया टास्क आ गया। याय याय याय।” हालांकि, इसकी वजह से उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है। एक यूजर ने लिखा है, “तुम्हारी नई फिल्म सुपरफ्लॉप होगी। याय याय याय।”

एक अन्य यूजर ने लिखा, “रिएक्ट तो ऐसे कर रही है, जैसे कहीं बिजनेस चला रही हो। पता है बहन घर ही हो, झाड़ू-पोंछा करना पड़ रहा होगा।”

एक यूजर का कमेंट है, “गुस्से में घर न जला देना। बाकी लोगों की चिंता है मुझे।”

एक ने लिखा है, “मूवी तो वैसे भी नहीं चल रही है। कर लो एक-दो टास्क। शायद इसी बहाने कोई पिक वायरल हो जाए।” वहीं एक यूजर ने उन्हें जेएनयू (यूनिवर्सिटी) का उत्पाद बताते हुए ताना मारा है।”

Taapsee Pannu mocked PM Modi’s appeal to burn lamps, trolls on social media

Source: DainikBhaskar.com

Related posts