200 वैज्ञानिकों-बुद्धिजीवियों की मांग, हर राज्‍य में कोरोना जांच केंद्र बढ़ाएं – News18 हिंदी

कोरोना जांच केंद्र बढ़ाने की मांग.

देश में कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus) के 146 नए मामलों के सामने आने के बाद इनकी संख्या बढ़कर मंगलवार को 1,397 हो गई.

  • Share this:
नई दिल्‍ली. देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के संक्रमण से अब तक 1397 लोग ग्रसित हो चुके हैं. साथ ही इससे देश में 35 मौतें हो चुकी हैं. सरकार हर स्‍तर पर इससे निपटने का प्रयास कर रही है. इस बीच देश के 200 वैज्ञानिकों और बुद्धिजीवियों ने मोदी सरकार से हर राज्‍य में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों और संदिग्‍धों की पहचान करने के लिए अधिक जांच केंद्र स्‍थापित करने की मांग की है.

बता दें कि इससे पहले विशेषज्ञों ने सुझाव दिया था कि भारत को कोरोना से निपटने के लिए दक्षिण कोरिया का मॉडल अपनाते हुए देश में 20 हजार जांच केंद्र खोलने चाहिए.

 

देश भर में बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 146 नए मामलों के सामने आने के बाद इनकी संख्या बढ़कर मंगलवार को 1,397 हो गई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश भर में महामारी से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 35 हो गया है.

मंत्रालय ने मंगलवार को दिये अद्यतन आंकड़े में कहा कि कोविड-19 के सक्रिय मामले अभी 1238 हैं जबकि तीन मौत हुईं हैं जिनमें से दो पंजाब में और एक महाराष्ट्र में है. उसने बताया कि 123 लोग या तो ठीक हो गए हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. एक व्यक्ति देश से बाहर चला गया है जिससे इससे जुड़े कुल मामले 1,397 हुए, जिनमें 49 विदेशी हैं.

महाराष्ट्र में अब तक सबसे ज्यादा मौत (9) हुई हैं जबकि गुजरात में (6), कर्नाटक, पंजाब, मध्य प्रदेश में (3-3) दिल्ली, पश्चिम बंगाल, जम्मू कश्मीर में (2-2) लोगों की जान गई हैं. केरल, तेलंगाना, तमिलनाडु, बिहार और हिमाचल प्रदेश में इस बीमारी से एक-एक व्यक्ति ने अपनी जान गंवाई है.

इस खतरनाक बीमारी के सबसे ज्यादा मामले केरल से आए हैं जहां 234 लोग संक्रमित मिले हैं. इसके बाद महाराष्ट्र में 216 और उत्तर प्रदेश में 101 मामले सामने आए हैं. दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 97, कर्नाटक में 83 तथा तेलंगाना में 79 मामने सामने आए हैं. राजस्थान व तमिलनाडु में कोविड-19 के 74-74 मामले हैं, गुजरात में 73 तथा जम्मू कश्मीर में 54 मामले अब तक सामने आए हैं.
(इनपुट भाषा से भी)

यह भी पढ़ें: कोरोना: भारत को अपनाना होगा दक्षिण कोरियाई मॉडल, बनाने होंगे 20 हजार जांच केंद्र

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.

First published: March 31, 2020, 11:58 PM IST

Related posts