देश भर में कोरोना वायरस के 1637 मामले, मरने वालों की संख्या हुई 38 – News18 हिंदी

भारत में मृतकों की संख्या 38 हो गई है.

केरल, तेलंगाना, तमिलनाडु, बिहार और हिमाचल प्रदेश में कोविड-19 (Covid-19) से एक-एक रोगी की मौत हो चुकी है.

  • Share this:
नई दिल्ली. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में कोविड-19 (Covid-19) के मामलों की संख्या बुधवार को 1637 पहुंच गयी, वहीं इस महामारी से मौत का आंकड़ा 38 हो गया. मंत्रालय ने बताया कि 1466 कोरोना वायरस संक्रमितों का इलाज चल रहा है, वहीं 132 लोग या तो ठीक हो गये हैं या उन्हें अस्पतालों से छुट्टी दे दी गयी है. एक रोगी दूसरे देश जा चुका है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के बुधवार सुबह नौ बजे के आंकड़ों के अनुसार मंगलवार के आंकड़े जारी होने के बाद से मौत के तीन नये मामले सामने आए हैं. हालांकि यह अभी पता नहीं है कि ये देश के किन हिस्सों से आए हैं. मंगलवार रात तक देश में कोरोना वायरस से मौत के सर्वाधिक मामले महाराष्ट्र में थे. इस राज्य में नौ रोगियों की मौत हो चुकी है. गुजरात में छह, कर्नाटक में तीन, मध्य प्रदेश में तीन, पंजाब में तीन, दिल्ली में दो, पश्चिम बंगाल में दो और जम्मू कश्मीर में कोविड-19 से मौत के दो मामले आये हैं.

केरल, तेलंगाना, तमिलनाडु, बिहार और हिमाचल प्रदेश में इस महामारी से एक-एक रोगी की मौत हो चुकी है. इस समय संक्रमण के मामलों का राज्यवार विवरण उपलब्ध नहीं है.

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.

First published: April 1, 2020, 2:12 PM IST

Related posts