Coronavirus: 24 घंटे में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या में हुआ भारी इजाफा, सामने आए 227 मामले – दैनिक जागरण (Dainik Jagran)

Publish Date:Tue, 31 Mar 2020 09:01 AM (IST)

दिल्सी, जागरण डेस्क। देश में लगातार कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है। सोमवार को इस आंकड़े में सबसे भारी उछाल देखा गया। 24 घंटे के अंदर कोरोना वायरस से संक्रमित 227 नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 1200 के पार पहुंच गई है। वहीं रविवार शाम तक ये संख्या 1,024 ही थी। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सोमवार को रात 9:30 बजे जारी किए गए नंबरों के अनुसार, टैली 1,251 पर है।

इनमें से 49 मामले विदेशी हैं, जबकि उनमें से 46 राज्यों को संपर्क ट्रेसिंग शुरू करने के लिए सौंपा जा रहा है। केरल में सबसे अधिक 202 मामले हैं, इसके बाद 198 पर महाराष्ट्र है। देश में वर्तमान में 1,117 मामले हैं। इस बीच, स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि देश में संक्रमण के मामलों को 100 से 1,000 तक बढ़ने में 12 दिन लग गए और कुछ विकसित राष्ट्रों की तुलना में वृद्धि की दर धीमी रही है।

Posted By: Ayushi Tyagi

डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

Related posts