कोरोना से देश में दूसरी मौत : आधा भारत बंद, ट्रंप ने अमेरिका में लगायी नेशनल इमरजेंसी – प्रभात खबर

उधर, शुक्रवार को भारतीय समयानुसार देर रात एक बजे के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने देश में राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा कर दी. बताया जा रहा है कि ट्रंप कुछ राज्यों को अलग-थलग करने और विशेषज्ञों की सलाह के बाद यह कदम उठाया है. जानकारों का कहना है कि अगर सावधानी न बरती गयी, तो इस खतरनाक वायरस की चपेट में 15 करोड़ लोग आ जायेंगे.

वहीं, खबरों के अनुसार मृतक महिला अपने बेटे के संपर्क में आयी थी, जो विदेश यात्रा से लौटा था और कोरोना से संक्रमित था. इधर, देश के सभी राज्यों ने कोरोना से निबटने के लिए युद्धस्तर पर प्रयास शुरू कर दिये हैं. बिहार, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, ओड़िशा, दिल्ली, पंजाब, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश सहित करीब आधे देश में बंद जैसे हालात हैं. कई राज्यों ने स्कूलों, कॉलेजों और सिनेमा घरों को 31 मार्च और कुछ ने उसके बाद तक बंद करने तथा आइपीएल सहित सार्वजनिक कार्यक्रमों को स्थगित करने जैसे कदम उठाये हैं.

Related posts