कोरोना वायरस: इटली से हनीमून मनाकर लौटी महिला को भर्ती कराने के लिए बुलानी पड़ी पुलिस – अमर उजाला

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, आगरा
Updated Sat, 14 Mar 2020 02:10 PM IST

रेलवे कॉलोनी में कोरोना वायरस रैपिड रिस्पांस की टीम
– फोटो : Amar Ujala

ख़बर सुनें

सार

महिला का पति बंगलूरू में कोरोना संक्रमित पाया गया था। वो उसे छोड़कर आगरा आ गई। एएमयू लैब की जांच में महिला की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। 

विस्तार

इटली से हनीमून मनाकर लौटी आगरा की महिला को जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराने के लिए पुलिस को बुलाना पड़ गया। महिला का पति बंगलूरू में कोरोना संक्रमित पाया गया था। इसका पता चलने पर वो बंगलूरू से आगरा आ गई। उसके परिजन स्वास्थ्य विभाग की टीम को गुमराह कर रहे थे। 

विज्ञापन

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) की लैब में भेजे गए महिला के सैंपल की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। दूसरा सैंपल लखनऊ के किंग जार्ज मेडिकल विश्वविद्यालय (केजीएमयू) को भेजा गया है। 

अगर केजीएमयू की जांच में उसका सैंपल कोरोना पॉजिटिव पाया जाता है, तब ही महिला को कोरोना संक्रमित घोषित किया जाएगा अन्यथा नहीं। जिलाधिकारी प्रभु एन सिंह ने बताया कि महिला की जांच रिपोर्ट आने का इंतजार है। 

विज्ञापन

आगे पढ़ें

एक माह पहले हुई थी शादी

विज्ञापन

Related posts