Covid19: कोरोना के चलते देश के इन 9 राज्यों में स्कूल-कॉलेज बंद – आज तक

कोरोना वायरस से संक्रमण के मामले भारत में लगातार बढ़ते जा रहे हैं. कर्नाटक में कोरोना से पहली मौत हो गई है. वहीं, पिछले 24 घंटे के अंदर कोरोना के 20 मरीज सामने आ चुके हैं. अब ये आंकड़ा 89 तक पहुंच गया है. वहीं, पूरे विश्व में 1,34,679 लोग संक्रमित हैं और 5000 लोगों की मौत हो गई है.

WHO के मुताबिक गुरुवार को 24 घंटे में पूरी दुनिया में 321 लोगों की मौत हो गई. कोरोना वायरस के इस कहर से निपटने और काबू पाने के लिए केंद्र व राज्य सरकारें पूरे एहतियात बरत रही हैं. सार्वजनिक आयोजनों से लेकर स्कूल कॉलेजों में छुट्टी कर दी गई है. आइए जानें- किस राज्य में क्या उठाया गया है कदम.

हरियाणा: हरियाणा से जुड़े 5 एनसीआर जिलों और हरियाणा राज्य के सभी स्कूल- कॉलेजोंऔर विश्वविद्यालयों में 31 मार्च तक छुट्टी.

जम्मू: सभी शैक्षणिक संस्थान निजी और सरकारी दोनों 31 मार्च तक बंद रखने के आदेश.

मध्य प्रदेश: अगले आदेश तक सभी स्कूल बंद.

श्रीनगर: सभी स्कूल कॉलेज ट्यूशन सेंटर 31 मार्च तक बंद रहेंगे.

केरल: 31 मार्च तक सभी स्कूल बंद.

कर्नाटक: सभी स्कूल एक सप्ताह के लिए बंद.

यूपी: स्कूल 22 मार्च तक बंद (उन स्कूलों में आदेश लागू नहीं होगा जहां परीक्षाएं चल रही हैं.

दिल्ली: 31 मार्च तक सभी सरकारी और निजी स्कूल बंद. यहां सिनेमाघर भी बंद किए गए हैं.

बिहार: सरकार ने 31 मार्च तक स्कूल, कॉलेज और सिनेमा हॉल बंद करने का आदेश दे दिया है.

बता दें कि कोराेना वायरस का प्रकोप और न बढ़े इसे लेकर सरकार और भी कदम उठा रही है. शुक्रवार को सरकार ने कोरोना वायरस के मद्देनजर सेना ने एक महीने तक सभी भर्तियों पर रोक लगा दी है. इसके साथ ही लोगों से ट्रैवल न करने की अपील की गई है. जरूरत हो तो वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की सलाह दी गई है.

Related posts