Coronavirus से देश में पहली मौत, सऊदी अरब से लौटे 76 साल के बुजुर्ग ने कलबुर्गी में तोड़ा दम, रिपोर्ट में पुष्टि – Jansatta

Coronavirus: भारत में गुरुवार तक संक्रमितों की संख्या बढ़कर 76 पहुंच गई, इनमें 59 भारतीय और 17 विदेशी नागरिक शामिल हैं।





Coronavirus news and updates: कोरोनावायरस से देश में पहली मौत की पुष्टि हो गई है। यह मामला सऊदी अरब से लौटे 76 साल के बुजुर्ग से जुड़ा है, जिन्होंने मंगलवार को कर्नाटक के कलबुर्गी स्थित अस्पताल में कुछ दिन पहले दम तोड़ दिया था। कोरोना संबंधी उनकी जांच रिपोर्ट आने के बाद गुरुवार को इस बात का खुलासा हुआ कि उनकी जान Covid-19 के कारण गई।

कर्नाटक स्वास्थ्य विभाग के कमिश्नर के हवाले से समाचार एजेंसी ANI ने बताया, 76 वर्षीय बुजुर्ग कोरोना संदिग्ध की मौत हो गई है। वह कोरोना संदिग्ध मरीज थे। जांच रिपोर्ट में पुष्टि हुई है कि वह COVID-19 पॉजिटिव थे। कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग, आइसोलेशन और अन्य बचाव से जुड़ी प्रक्रियाएं और कदम उठाए जा रहे हैं। तेलंगाना सरकार को भी इस बाबत जानकारी दे दी गई है। बुजुर्ग की मौत पर स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा था कि वे पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि कौन-कौन लोग बुजुर्ग से संपर्क में आए थे। उनके नमूने बेंगलुरु की एक लैब में भेजे गए थे। भारत में अभी तक कुल 76 लोग कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए हैं।

कोरोनावायरस पर मोदी ने की वैश्विक नेताओं से चर्चाः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोनावायरस के बढ़ते असर  के बीच गुरुवार को ही ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन से फोन पर बात की। दोनों ने कोरोनावारस पर चर्चा की। साथ ही इसे रोकने के लिए अंतरराष्ट्रीय सहयोग का मुद्दा उठाया। इसके बाद मोदी ने इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजमिन नेतन्याहू से भी फोन पर बात की दोनों ने कोरोनावायरस के चलते वैश्विक स्थिति पर बात की। साथ ही दोनों देशों के बीच बेहतर होते द्विपक्षीय रिश्तों के प्रति भी खुशी जताई।

[embedded content]

[embedded content]

भारत में कोरोना के पुष्ट मामलों की राज्यवार सूची: भारत में कोरोना के पुष्ट मामलों की राज्यवार सूची- केरल 17, हरियाणा 14, महाराष्ट्र 14, यूपी 11, दिल्ली 6, कर्नाटक 4, लद्दाख 3, राजस्थान 3, तेलंगाना 1, तमिलनाडु 1, जम्मू और कश्मीर 1, पंजाब 1, प्रभावित भारतीय नागरिकों की संख्या- 59, विदेशी नागरिकों की संख्या- 17

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल के साथ लिंक्डइन पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

Related posts