नेटफ्लिक्स ने बंद किया ऑफिस, संक्रमित कर्मचारी मिलने के बाद लिया फैसला; बिना लाइव ऑडियंस के चलेंगे शोज

हॉलीवुड डेस्क. कोरोनावायरस के कारण ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स को बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है। अंग्रजी वेबसाइट वैरायटी के मुताबिक नेटफ्लिक्स ने लॉस एंजेलिस स्थित अपना ऑफिस बंद कर दिया है। कंपनी ने अपने सभी कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम करने की सलाह दी है।

कंपनी ने यह कदम एक कर्मचारी के कोरोना से पीड़ित होने की खबर के बाद उठाया है। इतना ही नहीं जिस बिल्डिंग में संक्रमित शख्स काम कर रहा था, वहां पर गहन तरीके से सफाई की जा रही है। नेटफ्लिक्स के अलावा कई कंपनियों ने भी एहतियात के तौर पर अपने दफ्तरों को बंद कर दिया है।

बिना लाइव ऑडियंस के होंगे शो
कोरोनावायरस के कारण कई पॉपुलर शोज ने बड़ा कदम उठाया है। ‘जिम्मी किमेल लाइव’, ‘द टुनाइट शो स्टारिंग जिम्मी फैलन’ और ‘द लेट शो विथ स्टीफन कॉलबर्ट’ ने पहले ही घोषणा कर दी है कि शोज लाइव ऑडियंस के बिना ही शूट किए जाएंगे।

इसके अलावा कई बड़ी स्पोर्ट्स लीग भी कोरोना के चलते रोक दी गई हैं। एमएलबी, एनबीए और एनएचएल के अनुसार वायरस के कारण गेम्स पोस्टपोन कर दिए गए हैं।

Coronavirus impact: Netflix closes office| events cancelled due to coronavirus

Source: DainikBhaskar.com

Related posts