डरा रहा है शेयर बाजार, एक ही दिन में 5380 अंकों का उतार-चढ़ाव – Navbharat Times

हाइलाइट्स

  • सेंसेक्स आज सुबह कारोबार के 15 मिनट में लोअर सर्किट को छू गया
  • लोअर सर्किट छूने के बाद 45 मिनट के लिए कारोबार को रोक दिया गया
  • आज कारोबार के दौरान सेंसेक्स में 5380 अंकों का उतार-चढ़ाव देखा गया
  • महज 20 मिनट में निवेशकों के डूब गए 12 लाख करोड़ रुपये

नई दिल्ली

शेयर बाजार में 13 मार्च की तारीख को हमेशा याद रखा जाएगा। आज सुबह जब बाजार खुला तो 15 मिनट के भीतर ही यह निचले सर्किट स्तर को छू लिया, जिसके बाद बाजार को 45 मिनट के लिए बंद कर दिया गया। ब्रेक के बाद बाजार फिर से 10.25 के करीब नए सिरे से खुला और इसमें ट्रेड होने लगा। निचले सर्किट में सेंसेक्स 30 हजार के नीचे 29389 पर और निफ्टी 8555 तक पहुंच गया था।

1325 अंकों तक उछल कर बंद हुआ बाजार

कारोबार बंद होने पर सेंसेक्स 1325 अंकों के उछाल के साथ 34103 पर और निफ्टी 365 अंकों की तेजी के साथ 9955 पर बंद हुआ है। आज के निचले स्तर के मुकाबले सेंसेक्स में 4714 अंकों की और निफ्टी में 1400 अंकों की तेजी दर्ज की गई। आज सेंसेक्स 34,769 तक के स्तर को छुआ था। निचले स्तर के मुकाबले यह 5380 अंकों का उछाल था।

अंबानी, कोटक सब डूबे…लेकिन इनका खजाना भरा

2008 में छुआ था लोअर सर्किट

आखिरी बार जनवरी, 2008 में निचले सर्किट को छूने की वजह से कारोबार बंद करना पड़ा था। बीएसई सेंसेक्स दिन में कारोबार के दौरान एक समय 29,388.97 अंक पर आ गया। लेकिन बाद में निचले स्तर पर चली लिवाली के सिलसिले से इसमें 5380 अंक का जोरदार सुधार दर्ज हुआ। अंत में सेंसेक्स 1,325.34 अंक या 4.04 प्रतिशत की बढ़त के साथ 34103.48 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह एनएसई का निफ्टी भी 365.05 अंक या 3.81 प्रतिशत की बढ़त के साथ 9955.20 अंक पर बंद हुआ। दिन में कारोबार के दौरान यह 8,555.15 अंक के निचले स्तर तक आया था।

कोरोना वायरस की वजह से शेयर बाजार में एतिहासिक गिरावट
कोरोना वायरस की वजह से शेयर बाजार में एतिहासिक गिरावटकोरोना वायरस की वजह से भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत 13 मार्च को भी बड़ी गिरावट के साथ हुई। सेंसेक्स और निफ्टी, दोनों बेंचमार्क इंडेक्स इतने गिरे कि लोअर सर्किट लग गया और कारोबार रोकना पड़ा। इस विडियो में आप जानेंगे इससे पहले कितनी बार शेयर बाजार का कारोबार रोका जा चुका है।

ज्यादातर एशियाई बाजार में गिरावट

एशियाई बाजारों में चीन का शंघाई कम्पोजिट 1.23 प्रतिशत, हांगकांग का हैंगसेंग 1.14 प्रतिशत, दक्षिण कोरिया का कॉस्पी 3.43 प्रतिशत और जापान का निक्की 6.08 प्रतिशत टूटे। शुरुआती कारोबार में यूरोपीय बाजार चार प्रतिशत की बढ़त में थे। अंतर बैंक विदेशी विनिमय बाजार में कारोबार के दौरान रुपया 47 पैसे की बढ़त के साथ 73.81 प्रति डॉलर पर था। ब्रेंट कच्चा तेल वायदा 5.51 प्रतिशत की बढ़त के साथ 35.05 डॉलर प्रति बैरल पर था। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 81 पर पहुंच गए हैं। इनमें 17 विदेशी भी शामिल हैं।

शेयर बाजार को लगा ब्लैक फ्राइडे का झटका

सरकार और आरबीआई की बाजार पर पैनी नजर

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शेयर बाजारों में जारी भारी उथल-पुथल को लेकर शुक्रवार को कहा कि सरकार और भारतीय रिजर्व बैंक स्थिति पर कड़ी नजर रखे हुए है। सीतारमण ने कहा कि सरकार रिजर्व बैंक के साथ मिलकर कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर बाजार में मचे घमासान की निगरानी कर रही है।

यस बैंक को मिले ये 8 निवेशक, 11750 करोड़ निवेश

निवेशकों के 12 लाख करोड़ डूबे

शुरुआती कारोबार में घरेलू शेयर बाजारों में अभी तक की सबसे बड़ी बिकवाली देखने को मिली, कारोबार शुरू होने के महज 20 मिनट में ही निवेशकों को करीब 12 लाख करोड़ रुपये की चपत लग गई। इसके बाद शेयर बाजारों में 45 मिनट के लिए कारोबार बंद कर दिया गया।

Related posts