कोरोना: बंद हुआ आधा भारत! बिहार और यूपी सहित इन राज्यों में शिक्षण संस्थानों पर लटका ताला – प्रभात खबर

विभिन्न राज्यों ने अपनाया ये तरीका: इसी बीच भारत के विभिन्न राज्य भी अपने-अपने तरीके से कोरोना वायरस से निपटने में लग गये हैं. दिल्ली, हरियाणा और महाराष्ट्र सहित कई अन्य राज्यों ने लोगों के लिए कई दिशा-निर्देश जारी किए हैं. इसके साथ ही विभागीय स्तर पर भी एहतियात के तौर पर आदेश जारी किया गया है. तमाम राज्यों ने इसके तहत सबसे पहले शिक्षण संस्थानों को अगले आदेश तक बंद रखने का फैसला किया है.

साथ ही सार्वजनिक मनोरजंन की जगह जैसे कि जिम, थियेटर, ऑडिटोरियम तथा स्विमिंग पूल आदि को भी बंद रखने का फैसला किया गया है.

Related posts