Ind vs SA: धर्मशाला में पहला वनडे, जानिए कब, कहां और कैसे उठा सकते हैं मैच का मजा – दैनिक जागरण (Dainik Jagran)

Publish Date:Thu, 12 Mar 2020 09:02 AM (IST)

धर्मशाला, जेएनएन। India vs South Africa 1st ODI Live Streaming: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच आज से तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत हो रही है। भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खराब दौरे को भुलाकर घरेलू सीरीज में दमदार वापसी करना चाहेगी। धर्मशाला में सीरीज का पहला मैच खेला जाना है। इस मैच से भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की लंबे समय बाद वापसी हो रही है।

भारतीय टीम आज के मुकाबले में तीन धुरंधरों को वापसी का मौका दे सकती है। ओपनर शिखर धवन और हार्दिक पांड्या का खेलना तय माना जा रहा है। वहीं अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को भी प्लेइंग इलेवन में मौका दिया जा सकता है।

कब खेला जाएगा भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला ODI मैच ? 

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला वनडे मुकाबला 12 मार्च गुरुवार को खेला जाएगा।

कहां खेला जाएगा भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला वनडे मुकाबला ?

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला वनडे मैच धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा।

कितने बजे से खेला जाएगा भारत और साउथ अफ्रीका पहला वनडे मुकाबला ?

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला वनडे मैच गुरुवार को दोपहर 1.30 बजे से खेला जाएगा। टॉस मैच से आधा घंटे पहले यानी 1 बजे किया जाना है।

कहां देखें भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहले वनडे का लाइव टेलिकास्ट ?

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहले खेले जाने वाले पहले वनडे मुकाबले का लाइव टेलिकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डीडी स्पोर्ट्स पर देखा जा सकता है। स्टार नेटवर्क के कई क्षेत्रीय भाषाओं के चैनल्स पर भी इसका सीधा प्रसारण किया जाएगा। इसकी लाइव स्ट्रिमिंग हॉट स्टार पर उपलब्ध रहेंगी।

भारत की संभावित टीम 

शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल, मनीष पांडे, श्रेयस अय्यर, रिषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, नवदीप सैनी, कुलदीप यादव, शुभमन गिल

Posted By: Viplove Kumar

डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

Related posts