बिना पार्टी बनाए रजनीकांत की पॉलिटिक्स में एंट्री, बोले- ये बदलाव का वक्त, अभी नहीं किया तो कभी नहीं होगा

बॉलीवुड डेस्क. सुपरस्टार रजनीकांत ने राजनीति में अपनी एंट्री को लेकर गुरुवार को चेन्नई में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। मीडिया से रूबरू होकरउन्होंने बताया, ‘मैंने कभी मुख्यमंत्री पद के बारे में नहीं सोचा। मैं सिर्फ राजनीति में बदलाव चाहता हूं।’

उन्होंने कहा कि वे एक ऐसी पार्टी बनाने जा रहे हैं, जिसमें सरकार और पार्टी अलग-अलग काम करेंगे। रजनीकांत के प्लान के मुताबिक, वह खुद पार्टी के नेता होंगे और खुद मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे। रजनीकांत ने यह भी कहा कि उनकी पार्टी का नियम यही है कि जो भी नेता पार्टी का अगुवा होगा, वह कभी भी सरकार का हिस्सा नहीं बनेगा।’

चेन्नई में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सुपरस्टार रजनीकांत।

Source: DainikBhaskar.com

Related posts