Madhya Pradesh Live: पीएम मोदी से मुलाकात के बाद एक ही गाड़ी में निकले ज्योतिरादित्य और अमित शाह – अमर उजाला

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Updated Tue, 10 Mar 2020 12:28 PM IST

खास बातें


मध्यप्रदेश में सियासी संकट लगातार गहराता जा रहा है। नाराज चल रहे कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। अटकलें लगाई जा रही हैं कि सिंधिया भाजपा में शामिल हो सकते हैं। उनके साथ कांग्रेस के बागी विधायक भी अपना इस्तीफा दे सकते हैं। यहां पढ़ें हर अपडेट…

विज्ञापन

लाइव अपडेट

12:06 PM, 10-Mar-2020

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को इस्तीफा भेज दिया है।

 

विज्ञापन

11:47 AM, 10-Mar-2020

कमलनाथ सरकार गिर रही है: नरोत्तम मिश्रा

भाजपा नेता नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि यह मत सोचो मध्यप्रदेश सरकार बच रही है। ऐसा लगता है कि कमलनाथ सरकार गिर रही है।

11:37 AM, 10-Mar-2020

भोपाल में भाजपा कार्यालय में बैठक

भोपाल में भाजपा कार्यालय में बैठक जारी है। शिवराज सिंह चौहान और वीडी शर्मा सहित भाजपा के कई वरिष्ठ नेता बैठक में मौजूद हैं।
 

11:33 AM, 10-Mar-2020

एक ही गाड़ी में दिखे अमित शाह और सिंधिया

पीएम मोदी से मिलने के बाद सिंधिया अमित शाह के साथ एक ही गाड़ी से प्रधानमंत्री आवास से निकल गए हैं। 
 

 

11:30 AM, 10-Mar-2020

जो भी सच्चा कांग्रेसी होगा, वह पार्टी नहीं छोड़ेगा

दिग्विजय सिंह ने कहा है कि जो भी सच्चा कांग्रेसी होगा, वह पार्टी नहीं छोड़ेगा।

11:29 AM, 10-Mar-2020

मुख्यमंत्री कमलनाथ के आवास पर कांग्रेस की आपात बैठक

मध्यप्रदेश के सियासी घमासान को लेकर मुख्यमंत्री कमलनाथ के आवास पर कांग्रेस की आपात बैठक चल रही है।
 

11:20 AM, 10-Mar-2020

Madhya Pradesh Live: ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस से दिया इस्तीफा

मध्यप्रदेश में सियासी संकट लगातार गहराता जा रहा है। नाराज चल रहे कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया गृहमंत्री अमित शाह के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने के लिए पहुंचे हैं। प्रधानमंत्री आवास पर तीनों के बीच बातचीत चल रही है। अटकलें लगाई जा रही हैं कि सिंधिया भाजपा में शामिल हो सकते हैं। कांग्रेस के बागी विधायक भी अपना इस्तीफा दे सकते हैं। 
 

Related posts