Coronavirus: ईरान में फंसे भारतीयों को वापस वतन लाएगा वायुसेना का C-17 ग्लोबमास्टर, आज होगा रवाना – Jansatta

Coronavirus in India: ईरान ने कोरोना वायरस से 43 और मौत होने की घोषणा की, मृतकों की संख्या 237 पर पहुंची। कोरोना वायरस का कहर पूरी दुनिया में दिखाई दे रहा है।


Siddharth Rai

नई दिल्ली | Updated: Mar 09, 2020 10:02:27 pm

image
Coronavirus LIVE Updates: भारत में कोरोना वायरस का कहर।

Coronavirus in India: कर्नाटक, पंजाब, केरल, नई दिल्ली, उत्तर प्रदेश और केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर से नए मामले सामने आने के बाद भारत में कोरोनोवायरस के मामलों की संख्या  सोमवार तक बढ़कर 45 गई। इसमें 42 सक्रिय मामले है जबकि केरल में तीन लोग इससे ठीक हो चुके हैं।

भारत में भी कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इसी को ध्यान में रखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने एक बैठक की। इस बैठक में हर्षवर्धन के साथ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उपराज्यपाल अनिल बैजल समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे। दिल्ली में कोरोना वायरस से निपटने की तैयारी को लेकर ये बैठक काफी अहम थी।

इस बैठक में डॉक्टरों की मौजूदगी में आइसोलेसन वर्ड पर चर्चा की गई। हर्षवर्धन से मिलने के बाद केजरीवाल ने कहा कि मेट्रो कोच, डीटीसी बसों को सेनेटाइज किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हेल्दी लोगों को मास्क पहनने की जरूरत नहीं है।

Related posts