IND vs AUS Women’s Final Live: भारत को मिली पहली सफलता, हिली 75 रन बनाकर आउट – अमर उजाला

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर
– फोटो : अमर उजाला

खास बातें


India vs Australia Women’s T20 World Cup Final Live Cricket Score: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की आप सभी को मुबारकबाद। इस खास दिन महिला विश्व कप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। आमने-सामने हैं सर्वाधिक चार बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलियाई महिलाएं और पहली बार फाइनल में पहुंची टीम इंडिया। खिताबी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है। 

विज्ञापन

लाइव अपडेट

01:35 PM, 08-Mar-2020

बेथ मूनी का अर्धशतक

ऑस्ट्रेलिया ने एक विकेट गंवाने के बाद भी रनों की रफ़्तार बरकारर रखी है। हिली के आउट होने के बाद बेथ मूनी ने तेज बल्लेबाजी शुरू की, उन्होंने 41 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। 16 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर: 154/1, मेग लेनिंग (16) और बेथ मूनी (60)

विज्ञापन

01:22 PM, 08-Mar-2020

ऑस्ट्रेलिया का पहला विकेट गिरा

ऑस्ट्रेलिया को तेज शुरुआत दिलाने के बाद एलिसा हिली बनी राधा यादव का शिकार। लेकिन आउट होने से पहले हिली ने मात्र 39 गेंद में सात चौके और पांच छक्के की मदद से 75 रन बनाए और पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी भी की। 13 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर: 123/1, मेग लेनिंग (05) और बेथ मूनी (41)

01:16 PM, 08-Mar-2020

ऑस्ट्रेलिया के 100 रन पूरे

ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल मुकाबले में जबरदस्त शुरुआत की है, मेजबान टीम ने 11 वें ओवर में ही बिना विकेट गंवाए अपने 100 रन पूरे कर लिए हैं। हिली ने शिखा पांडे की 11वें ओवर में लगातार तीन छक्के की मदद से 23 रन बटोरे। 11 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर: 114/0, एलिसा हिली (75) और बेथ मूनी (37)

01:10 PM, 08-Mar-2020

एलिसा हिली का अर्धशतक

वर्ल्ड टी-20 के फाइनल में एलिसा हिली ने की शानदार शुरुआत, मात्र 30 गेंदों में जड़ा अपना अर्धशतक। दस ओवर की समाप्ति के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर: 91/0, एलिसा हिली (57) और बेथ मूनी (32)
 

12:57 PM, 08-Mar-2020

ऑस्ट्रेलिया के 50 रन पूरे

ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल मुकाबले में तेज शुरुआत की है, उन्होंने सातवें ओवर में ही बिना कोई विकेट गंवाए 50 रन बना लिए हैं। सात ओवर की समाप्ति के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर: 54/0, एलिसा हिली (32) और बेथ मूनी (22)

12:51 PM, 08-Mar-2020

एलिसा हिली के 2000 रन पूरे

ऑस्ट्रेलिया की सलामी बल्लेबाज एलिसा हिली ने अंतरराष्ट्रिय टी-20 करियर में अपने 2000 रन पूरे कर लिए हैं, वे अब ऐसा करने वाली दूसरी ऑस्ट्रेलियाई और 11वीं खिलाड़ी हैं।
 

12:45 PM, 08-Mar-2020

ऑस्ट्रेलिया की तेज शुरुआत

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से उनकी सलामी जोड़ी ने तेज शुरुआत की है। एलिसा हिली अब तक छह चौके लगा चुकी हैं और भारतीय गेंदबाजों पर दबाव बनाने में सफल रही हैं। चार ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर: 37/0 एलिसा हिली (28) और बेथ मूनी (09)

12:34 PM, 08-Mar-2020

पहले ओवर में ही 14 रन

ऑस्ट्रेलिया की बेहतरीन शुरुआत। पहला ओवर लेकर आईं दीप्ति शर्मा के इस ओवर की पहली, चौथी और आखिरी गेंद पर चौका आया। पांचवीं पर शेफाली वर्मा ने कैच छोड़ दिया। एक ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर: 14/0 एलिसा हिली (13) और बेथ मूनी (1)

12:28 PM, 08-Mar-2020

चोटिल होकर टूर्नामेंट से बाहर हुईं एलिस पैरी

 

12:26 PM, 08-Mar-2020

दोनों देशों का राष्ट्रगान शुरू

टॉस के बाद दोनों ही टीम के खिलाड़ी अपने-अपने देश के राष्ट्रगान के लिए मैदान पर आईं।
 

 

12:17 PM, 08-Mar-2020

मैच से पहले अमेरिकन पॉप स्टार कैटी पैरी ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर परफॉर्मेंस दी।

12:13 PM, 08-Mar-2020

खचाखच भरा स्टेडियम

फाइनल के लिए 90,000 दर्शक पहुंचे हैं, जो कि महिला क्रिकेट में अप्रत्याशित कहा जाएगा। विश्व के सबसे बड़े स्टेडियम मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर  मेग लेनिंग की अगुवाई वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम घरेलू दर्शकों के सामने अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रतिबद्ध है। दर्शकों में उसकी पुरुष टीम के प्रमुख गेंदबाज मिचेल स्टार्क भी शामिल होंगे जो अपनी घरेलू टीम और अपनी पत्नी एलिसा हेली का उत्साह बढ़ाने के लिए दक्षिण अफ्रीकी दौरा बीच में छोड़कर यहां पहुंचे हैं। ऑस्ट्रेलिया चोटिल खिलाड़ियों की समस्या से भी जूझ रहा है, इसके बावजूद आस्ट्रेलिया फिर से फाइनल में पहुंचने में सफल रहा।
 

12:10 PM, 08-Mar-2020

आमने-सामने

  • कुल मैच 19
  • ऑस्ट्रेलिया जीता 13
  • भारत जीता 6

19 कुल मुकाबलों में से भारत ने जीते हैं छह: दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 19 टी-20 मुकाबले हुए हैं। इसमें से भारत ने छह और ऑस्ट्रेलिया 13 जीते हैं। इस लिहाज से ऑस्ट्रेलिया का सक्सेट रेट 68 फीसदी है। दोनों टीमों के बीच इस साल टी-20 विश्व कप को मिलाकर अब तक चार मैच खेले गए हैं जिसमें से दो भारत और दो ऑस्ट्रेलिया ने जीते हैं।

12:02 PM, 08-Mar-2020

दोनों टीम की प्लेइंग XI इस प्रकार है

भारत: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, जेमिमा रॉड्रिग्स, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), शिखा पांडेय, पूनम यादव, दीप्ति शर्मा, वेदा कृष्णमूर्ति, राधा यादव, राजेश्वरी गायकवाड़

ऑस्ट्रेलिया: मेग लैनिंग (कप्तान), बेथ मूनी, रशेल हेन्स, जेस जोनासन, एलिसा हिली (विकेटकीपर), एश्ले गार्डनर, डेलिसा किमिंस, एलिस पेरी, निकोला कैरी, सोफी मोलिनिक्स, मेगन शूट, जॉर्जिया वेरहैम

11:51 AM, 08-Mar-2020

ऑस्ट्रेलिया ने जीता टॉस

इस खिताबी मुकाबले में मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है। मतलब भारतीय महिलाएं पहले गेंदबाजी करेगी। इस बड़े मुकाबले में दोनों ही टीम पहले बल्लेबाजी करना चाहती थी।
 

11:48 AM, 08-Mar-2020

फाइनल तक ऑस्ट्रेलिया का सफर

  • भारत से 17 रन से हारे
  • श्रीलंका को 5 विकेट से रौंदा
  • बांग्लादेश को 86 रन से पीटा
  • न्यूजीलैंड को 4 रन से हराया
  • सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका को 5 रन से हराया (डकवर्थ लुइस)

11:46 AM, 08-Mar-2020

भारत का फाइनल तक का सफर

  • पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 17 रन से मात
  • दूसरे मैच में बांग्लादेश को 18 रन से रौंदा
  • तीसरे मैच में न्यूजीलैंड को 3 रन से हराया
  • चौथे मैच में श्रीलंका पर 7 विकेट से जीत
  • बारिश की वजह से मैच रद्द (बेहतर पॉइंट के आधार पर भारत जीता)

11:32 AM, 08-Mar-2020

Women’s Final Live: दीप्ति शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया को दिए दो बड़े झटके, भारत की मैच में वापसी

नमस्कार, अमर उजाला के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की आप सभी को मुबारकबाद। इस खास दिन महिला विश्व कप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। आमने-सामने हैं सर्वाधिक चार बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलियाई महिलाएं और पहली बार फाइनल पहुंची टीम इंडिया

Related posts