भारत-ऑस्ट्रेलिया फाइनल कल, पहली बार ओपनिंग मैच खेलने वाली दोनों टीमें खिताबी मुकाबले में भिड़ेंगी

खेल डेस्क. महिला टी-20 वर्ल्ड कप में रविवार को मेलबर्न मेंभारतीय टीम 4 बार की चैम्पियन ऑस्ट्रलिया से भिड़ेगी। अब तक हुए 13 टी-20 वर्ल्ड कप (महिला और पुरुष) में यह पहला मौका है, जब ओपनिंग मैच खेलने वाली दोनों टीमें ही फाइनल खेलेंगी।टूर्नामेंट के पहले मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 17 रन से शिकस्त दी थी। भारतीय टीम इससे पहले 2016 और 2018 के वर्ल्ड कप में ओपनिंग मुकाबले जीती थी। लेकिन,सेमीफाइनल से आगे नहीं बढ़ पाई। टूर्नामेंट के 11 साल के इतिहास में यह पहला मौका है, जब टीम इंडिया फाइनल खेलेगी। वो भी उसी टीम के खिलाफ, जिसे उसने ओपनिंग मैच में शिकस्त दी।

2009 के महिला टी-20 वर्ल्डकप कापहला मैच दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच हुआ था, जिसमें वेस्टइंडीज जीता था।खिताबी मुकाबलाइंग्लैंड- न्यूजीलैंड के बीच हुआ, जिसमें इंग्लैंड जीता। इसके 1 साल बाद हुए वर्ल्ड कप में भी दक्षिण अफ्रीका-वेस्टइंडीज ही ओपनिंग मैच में भिड़े और इस बार भी जीत कैरेबियाई टीम को मिली। हालांकि, फाइनल ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड खेले और कंगारू टीम पहली बार वर्ल्डचैम्पियन बनी। इसके बादऑस्ट्रेलिया ने लगातार 2 बार टी-20 वर्ल्डकप का फाइनल खेलाऔर दोनोंही बार वह खिताब जीतने में कामयाब रही।

2009 से अब तक 7वांमहिला टी-20 वर्ल्ड कप

कब ओपनिंग मैच विजेता फाइनल मैच विजेता
2009 द.अफ्रीका-वेस्टइंडीज वेस्टइंडीज इंग्लैंड-न्यूजीलैंड इंग्लैंड
2010 द.अफ्रीका-वेस्टइंडीज वेस्टइंडीज ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड ऑस्ट्रेलिया
2012 श्रीलंका-द.अफ्रीका द.अफ्रीका ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड ऑस्ट्रेलिया
2014 ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड न्यूजीलैंड ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड ऑस्ट्रेलिया
2016 भारत-बांग्लादेश भारत ऑस्ट्रेलिया-वेस्टइंडीज वेस्टइंडीज
2018 भारत-न्यूजीलैंड भारत ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड ऑस्ट्रेलिया
2020 भारत-ऑस्ट्रेलिया भारत भारत-ऑस्ट्रेलिया

भारत टूर्नामेंट के शुरुआती तीन मैच पहले बल्लेबाजी करते हुए जीता

टीम इंडिया ने इस वर्ल्ड कप में शुरुआती तीन मुकाबले पहले बल्लेबाजी करते हुए जीते हैं। टूर्नामेंट के ओपनिंग मैच में उसने ऑस्ट्रेलिया को 17 रन से हराया, जबकि दूसरे मुकाबले में बांग्लादेश को 18 रन से मात दी। न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरा लीग मैच भारतीय टीम 3 रन से जीती।

वेस्टइंडीज ने दो बार टी-20 वर्ल्ड कप जीता

पुरुष टी-20 वर्ल्ड कप के 10 साल के इतिहास में भी कभीऐसा नहीं हुआ कि ओपनिंग मैच खेलने वाली दोनों टीमें फाइनल में भिड़ीहों। 2007 में हुए पहले टूर्नामेंट में भारत ने पाकिस्तान को हराकर खिताब जीता था। भारत इकलौता देश है, जिसने आईसीसी के तीनों टूर्नामेंट (वनडे, टी-20वर्ल्ड कप औरचैम्पियंस ट्रॉफी) जीते हैं। पिछली बार 2016 में वेस्टइंडीज,इंग्लैंड को हराकर चैम्पियन बना था। उसने दूसरी बार यह खिताब जीता था। इससे पहले विंडीज ने 2012 के फाइनल में श्रीलंका को हराया था।

कब ओपनिंग मैच

विजेता

फाइनल मैच विजेता
2007 द.अफ्रीका-वेस्टइंडीज द. अफ्रीका भारत-पाकिस्तान भारत
2009 इंग्लैंड-नीदरलैंड इंग्लैंड पाकिस्तान-श्रीलंका पाकिस्तान
2010 न्यूजीलैंड-श्रीलंका न्यूजीलैंड ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड इंग्लैंड
2012 श्रीलंका-जिम्बाब्वे श्रीलंका वेस्टइंडीज-श्रीलंका वेस्टइंडीज
2014 बांग्लादेश-अफगानिस्तान बांग्लादेश श्रीलंका-भारत श्रीलंका
2016 जिम्बाब्वे-हॉन्गकॉन्ग जिम्बाब्वे इंग्लैंड-वेस्टइंडीज वेस्टइंडीज

हेड टू हेड

भारत ने अब तक कुल 122 टी-20 मैच खेले हैं। इसमें 67 जीते और 53 हारे हैं। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत ने अब तक 19 मैच खेले हैं। इसमें 6 जीते, जबकि13 में उसे हार का सामना करना पड़ा। दोनों टीमों के बीच वर्ल्ड कप में भी 4 मुकाबले हुए हैं। इसमें भारतीय टीम ने 2 जीते और इतने ही मैच हारे हैं।

पिच और मौसम रिपोर्ट: रविवार कोमेलबर्न का तापमान11 से 22 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। आसमान में बादल छाए रहेंगे। लेकिन,बारिश की आशंका नहीं है। पिच से बल्लेबाजों को मदद मिलेगी। टॉस जीतने वाली टीम चेज करना पसंद करेगी।

  • मैदान पर हुए कुल टी-20: 13
  • पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती: 5
  • पहले गेंदबाजी करने वाली टीम जीती: 7
  • पहली पारी में औसत स्कोर: 139
  • दूसरी पारी में औसत स्कोर: 131

भारत अब तक चैम्पियन नहीं बना
अब तक 6 बार टी-20 वर्ल्ड कप हो चुके हैं। यह 7वां टूर्नामेंट है। भारत एक बार भी फाइनल में नहीं पहुंचा है, जबकि ऑस्ट्रेलिया सबसे ज्यादा 4 बार खिताब जीत चुका है। भारत 3 बार (2009, 2010, 2018) में सेमीफाइनल में पहुंचा। पिछली बार उसे सेमीफाइनल में इंग्लैंड के हाथों हार मिली थी।

दोनों टीमें
भारत: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, जेमिमा रॉड्रिग्ज, दीप्ति शर्मा, वेदा कृष्णमूर्ति, शिखा पांडे, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), अरुंधति रेड्डी, पूनम यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, हरलीन देओल, ऋचा घोष, पूजा वस्त्रकार और राधा यादव।

ऑस्ट्रेलिया: मेग लेनिंग (कप्तान), रशेल हेन्स, एश्ले गार्डनर, डेलिसा किमिंस, एलिस पेरी, एरिन बर्न्स, एनाबेल सदरलैंड, निकोला कैरी, एलिसा हिली, बेथ मूनी, जेस जोनासन, सोफी मोलिनिक्स, मेगन शूट, जॉर्जिया वेरहैम औरमॉली स्ट्रेनो।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर (दाएं) और ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मेग लेनिंग।

Source: DainikBhaskar.com

Related posts