फूज्यान प्रांत में होटल की इमारत ढही, 70 से ज्यादा लोग मलबे में फंसे; यहां कोरोनावायरस के संदिग्ध मरीज रखे गए थे

बीजिंग.चीन के पूर्वी प्रांत फूज्यान के चिनझोऊ शहर में शनिवार को एक होटल की बिल्डिंग ढह गई। इस होटल को कोरोनावायरस फैलने के बाद अस्थायी सेंटर के तौर पर इस्तेमाल किया जा रहा था। यहांसंक्रमण के संदिग्ध मरीजोंका इलाज चल रहा था। अधिकारियों के मुताबिक, 70 लोग मलबे में फंस गए, जबकि रेस्क्यू टीम ने इनमें से 37को निकाल लिया। कई लोगों के मरने की आशंका है।इमरजेंसी मैनेजमेंट मिनिस्ट्री की ओर से जारी सूचना के मुताबिक रेस्क्यू के लिए 150 से ज्यादा कर्मचारियों को लगाया गया है।माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफार्म विबो पर इसका वीडियो भी जारी किया गया है। इसमें रेस्यू में लगे कर्मचारी एक महिला को मलबे से निकालकर एंबुलेंस में भेज रहे हैं।

चाइना डेली के मुताबिक, घटना शनिवार शाम 7:30 बजे हुई। हादसे में होटल के 80 कमरे ढह गए।राहत और बचाव दल घटना स्थल पर मौजूद है। अब तक 37लोगों को मलबे सेनिकालने में सफलता मिली है। अधिकारियों ने बताया कि बिल्डिंग के ढहने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। फिलहाल लोगों को सुरक्षित निकालने का काम किया जा रहा है।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

होटल की बिल्डिंग गिरने के बाद राहत कार्य जारी।

होटल की बिल्डिंग गिरने के बाद राहत कार्य जारी।

मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम भी बुलाई गई।

Source: DainikBhaskar.com

Related posts