दिल्ली दंगे: जाफराबाद में वारदात में इस्तेमाल शाहरुख की पिस्टल बरामद, मोबाइल के लिए जांच जारी – Navbharat Times

नई दिल्ली

राजधानी दिल्ली के जाफराबाद इलाके में सरेआम पिस्टल से फायरिंग कर सुर्खियों में आए शाहरुख पठान से क्राइम ब्रांच ने वारदात में इस्तेमाल पिस्टल बरामद कर ली है। पुलिस टीम शाहरुख को घोंडा के अरविंद नगर स्थित उसके घर ले गई और जहां से पिस्टल रिकवर हो गई।

इससे पहले गुरुवार को जांच अफसरों ने यूपी के मुजफ्फरनगर जिले से फरारी के लिए इस्तेमाल कार और मोबाइल फोन बरामद कर लिया था। हालांकि अभी पुलिस को एक मोबाइल फोन बरामद करना है, जिसे शाहरुख ज्यादा इस्तेमाल करता था।

पढ़ें, हिरासत में लिए गए लोगों के नाम बताएं, वृंदा करात ने दायर की याचिका

जानकारी के मुताबिक, शाहरुख की चार दिन की रिमांड शनिवार को खत्म हो रही है। इसलिए जांच टीम उसके खिलाफ सभी तरह के सबूत जुटाने में लग गई है लेकिन अभी तक वह मोबाइल फोन बरामद नहीं हुआ है, जिसे वह इस्तेमाल करता था।

कैराना में मिली उसकी कार से सिर्फ वही मोबाइल फोन मिला, जो उसने वहां खरीदा था और उसमें पुराना सिम डाला था। शाहरुख की रिमांड खत्म हो रही है, इसलिए पुलिस उससे पूछताछ के लिए अदालत से रिमांड बढ़ाने की मांग कर सकती है।

Related posts