मप्र: सियासी उठापटक पर बोले मंत्री सज्‍जन वर्मा- हम 1 के बदले 3 विकेट गिराएंगे – News18 हिंदी

नई दिल्‍ली. मध्‍य प्रदेश (Madhya Pradesh) में पिछले कुछ दिनों से सियासी घमासान जारी है. कांग्रेस ने बीजेपी पर उसके विधायकों को बंधक बनाने के आरोप लगाए थे. अब कांग्रेस के विधायक हरदीप सिंह डंग (Hardeep Singh Dung) ने गुरुवार को इस्‍तीफा दे दिया है. इसके बाद मध्‍य प्रदेश की कमलनाथ सरकार में पीडब्‍ल्‍यूडी मंत्री सज्‍जन सिंह वर्मा (Sajjan Singh Verma) ने प्रतिक्रिया दी है. उन्‍होंने कहा है, ‘हम एक के बदले 3 विकेट गिराएंगे.’

बता दें कि गुरुवार देर रात मुख्‍यमंत्री कमलनाथ के आवास पर राज्‍य कैबिनेट की बैठक भी बुलाई गई थी. इसके पहले बीजेपी के विधायक नारायण त्रिपाठी की ओर से इस्‍तीफा दिए जाने की भी खबरें आई थीं. हालांकि उन्‍होंने इन खबरों का खंडन किया है.

 

बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी ने गुरुवार को विधानसभा अध्‍यक्ष एनपी प्रजापति से भी मुलाकात की थी. इसके बाद वह भोपाल में मुख्‍यमंत्री कमलनाथ से मुलाकात करने के लिए उनके आवास पर भी पहुंचे थे. इसके बाद उन्‍होंने अपने इस्‍तीफे की खबरों का खंडन किया. उन्‍होंने कहा, ‘मैंने इस्‍तीफा नहीं दिया है. मैं यहां मुख्‍यमंत्री से अपने विधानसभा क्षेत्र के विकास के संबंध में बातचीत करने आया था.’

 

बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी ने मुख्‍यमंत्री कमलनाथ से मिलने के बाद मीडिया से बात की. उन्‍होंने इस दौरान कहा, ‘जो भी सर्वधर्म समभाव वसुधैव कुटुम्‍बकम की बात करेगा, मैं उसी के साथ हूं.’

 

हरदीप के इस्तीफे की कॉपी सोशल मीडिया पर वायरल
मध्यप्रदेश में चल रहे राजनीतिक ड्रामे के बीच मंदसौर जिले की सुवासरा विधानसभा सीट से कांग्रेस के विधायक हरदीप सिंह डंग ने विधानसभा सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. इसकी कॉपी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. हालांकि मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा है कि उन्हें डंग के इस्तीफे की खबर पता चली है लेकिन इस संबंध में उन्हें कोई औपचारिक संदेश नहीं मिला है. सोशल मीडिया पर वायरल डंग के इस्तीफे की प्रति पांच मार्च की है और यह विधानसभा अध्यक्ष को सम्बोधित है.

 

मंत्रियों को लेकर जताई नाराजगी
कांग्रेस विधायक हरदीप सिंह डंग ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ और विधानसभा अध्यक्ष को भेजे अपने इस्तीफे में सरकार के मंत्रियों की उपेक्षा को लेकर अपनी पीड़ा जताई है. डंग ने लिखा है, ‘जब से सरकार बनी है तब से आज तक आपके (मुख्यमंत्री जी) एवं मंत्रियों द्वारा लगातार मेरी उपेक्षा विधानसभा एवं संसदीय क्षेत्र में की जा रही है. वर्तमान में जितने भी मंत्री हैं, उनमें से कोई भी मेरे कार्य करने को तैयार नहीं है और दलालों एवं भ्रष्टाचारियों के छोटे से लेकर बड़े से बड़े काम किए जा रहे हैं.’

गुटबाजी की ओर भी इशारा
हरदीप सिंह डंग ने अपने इस्तीफे में यह भी लिखा है कि वे किसी ‘गुट’ के नहीं हैं, इसलिए उनकी उपेक्षा की जा रही है. डंग ने इस्तीफे में लिखा है, ‘मैं मानता हूं कि मैं एक छोटा व्यक्ति हूं. मेरी गलती रही कि मैं न तो कमलनाथ जी, न ही दिग्विजय सिंह जी, न ही सिंधिया जी के गुट का हूं. मैं सिर्फ कांग्रेस का रहा हूं. इसलिए मुझे इतनी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.’

ये बोले विधानसभा अध्‍यक्ष
मध्य प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष एनपी प्रजापति ने इस मामले में कहा, ‘मुझे सुवासरा से विधायक हरदीप सिंह डंग की इस्तीफे की खबर मिली है. उन्होंने मुझे व्यक्तिगत रूप से त्यागपत्र नहीं दिया है. जब भी वह मुझसे व्यक्तिगत तौर पर मिलकर ऐसा करेंगे, मैं नियमानुसार इस पर विचार कर आवश्यक कार्रवाई करुंगा.’

यह भी पढ़ें: Mid Night Politics: तीन दिन से थे लापता! अब कांग्रेस विधायक ने दिया इस्तीफा

Related posts