आईफा के इन्विटेशन कार्ड पर दिखी मध्यप्रदेश की गोंड कला, बाघ और ट्री ऑफ लाइफ

बॉलीवुड डेस्क. IIFA 2020 के इनविटेशन कार्ड मध्यप्रदेश की समृद्ध संस्कृति को दर्शा रहा है। आईफा अवॉर्ड्स नाइट इंदौर में आयोजित होने जा रही है। इज़हार के द्वारा डिजाइन किए गए निमंत्रण पत्र में मध्यप्रदेश की गोंड कला को खास जगह दी गई है। इसके अलावा ‘ट्री ऑफ लाइफ’ औरकवर पेज पर टाइगर स्टेट का दर्जा दिखाते बाघ को भी जगह दी गई है।

मध्य प्रदेश की आदिवासी कला से परिचित होने के लिए नई दिल्ली कीआरुषि आर्ट गैलरीपहुंचे। काफीरिसर्च के बाद इनविटेशन के आर्ट के लिए जपानी श्याम और धवत सिंह को चुना गया था, जिन्होंने कहानियों को चित्रों में ट्रांसलेट किया, ये दोनोंपारंपरिक गोंड कलाका चित्रण करते हैं।

इज़हार के संस्थापक रुचिता और अनुपम बंसल ने कहा “एक साथ आना एक शुरुआत है, एक साथ चलना प्रगति है और एक साथ काम करना सफलता है”। मैं इस तथ्य के बारे में बेहद उत्सुक हूं कि हम मध्य प्रदेश में आईफा 2020 के साथ सहयोग कर रहे हैं। IIFA इन्विटेशन कार्डडिजाइन करना चुनौतीपूर्ण था। विजक्राफ्ट इंटरनेशनल एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के संस्थापक-निदेशकसब्बास जोसेफ ने कहते हैं- मध्य प्रदेश की कला और बॉलीवुड का ग्लैमर एक मास्टर पीस है।

IIFA Awards Invitation Card | IIFA Awards 2020 Indore Invitation Card Latest Updates On Madhya Pradesh Gond Art; All You Need To Know

IIFA Awards Invitation Card | IIFA Awards 2020 Indore Invitation Card Latest Updates On Madhya Pradesh Gond Art; All You Need To Know

IIFA Awards Invitation Card | IIFA Awards 2020 Indore Invitation Card Latest Updates On Madhya Pradesh Gond Art; All You Need To Know

Source: DainikBhaskar.com

Related posts