दंगे में जले स्कूल को देख बोले राहुल- जब राजधानी में हिंसा होती है तो दुनिया में भारत की प्रतिष्ठा धूमिल होती है – Navbharat Times

दिल्ली हिंसा का हाल जानते राहुल गांधी।
हाइलाइट्स

  • राहुल गांधी की अगुआई में कांग्रेस का डेलिगेशन दंगा प्रभावित नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के दौरे पर
  • ब्रजपुरी में दंगे के दौरान जले स्कूल को देख बोले राहुल- यहां स्कूल नहीं, देश के भविष्य को जलाया गया
  • राहुल ने कहा कि जब दिल्ली में हिंसा होती है तो दुनिया में भारत की छवि खराब होती है

नई दिल्ली

नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में दंगों के 10 दिन बाद राहुल गांधी की अगुआई में कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल बस से प्रभावित इलाकों के दौरे पर निकला है। इस दौरान राहुल गांधी ने ब्रजपुरी में अरुण पब्लिक स्कूल में तबाही का मंजर देखा, जिसे दंगाइयों ने जला दिया था। इसके बाद मीडिया से मुखातिब होकर राहुल ने कहा कि दंगों ने हिंदुस्तान की ताकत- भाईचारा, एकता और प्यार को जलाया है। कांग्रेस नेता ने कहा कि जब राजधानी में हिंसा होती है तो दुनिया में देश की छवि खराब होती है।

नफरत और हिंसा देश के भविष्य को खत्म कर रहे: राहुल

ब्रजपुरी में अरुण पब्लिक स्कूल के बाहर राहुल गांधी ने कहा, ‘ये जो स्कूल है, ये हिंदुस्तान का भविष्य है और यहां पर नफरत और हिंसा ने इसे खत्म किया है। इससे किसी का फायदा नहीं हुआ है। हिंसा और नफरत तरक्की के दुश्मन है। हिंदुस्तान को बांटा जा रहा है। हिंदुस्तान को जो जलाया जा रहा है, उससे भारत माता का कोई फायदा नहीं है। सबको मिलकर प्यार से यहां काम करना पड़ेगा।’

‘दिल्ली में हिंसा होती है तो दुनिया में देश की छवि खराब होती है’

कांग्रेस नेता ने कहा, ‘जब हिंदुस्तान में हिंसा होती है, राजधानी में हिंसा होती है तो दुनिया में हिंदुस्तान की प्रतिष्ठा पर चोट पहुंचती है। भाईचारा, एकता, प्यार हिंदुस्तान की ताकत थी और इसे यहां जलाया गया है।’

पढ़ें: अभी दंगे वाले इलाकों में जाने का क्या मतलब, राहुल की पॉलिटिक्स?

कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल में राहुल गांधी के अलावा लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी, केसी वेणुगोपाल, कुमारी सैलजा, रणदीप सुरजेवाला समेत कई नेता शामिल हैं। कांग्रेस नेता नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के अलग-अलग इलाकों का दौरा कर रहे हैं पीड़ितों से मुलाकात कर रहे हैं।

सबसे पहले चांदबाग पहुंचा कांग्रेस का डेलिगेशन

कांग्रेस का डेलिगेशन सबसे पहले चांद बांग पहुंचा और वहां दंगा पीड़तों का दर्द सुना। बता दें कि दिल्ली दंगों में 48 लोगों की मौत हुई है जबकि 250 से ज्यादा लोग जख्मी हुए हैं। यहां से कांग्रेस के नेता ब्रजपुरी पहुंचे और लोगों से मुलाकात की। राहुल गांधी ने यहां अरुण पब्लिक स्कूल में तबाही का मंजर देखा। इस स्कूल को दंगाइयों ने काफी नुकसान पहुंचाया था।

दौरे को लेकर हम पर जबरदस्त दबाव था: कांग्रेस सांसद

डेलिगेशन के इस दौरे को लेकर कांग्रेस पर दंगों पर राजनीति करने के आरोप भी लग रहे हैं। इस पर कांग्रेस सांसद के. सुरेश ने कहा कि बाकी विपक्षी दलों के नेताओं ने दंगा प्रभावित इलाकों का दौरा किया था, इस वजह से हम पर दबाव था। कांग्रेस के डेलिगेशन में शामिल के. सुरेश ने कहा, ‘कांग्रेस के सांसदों ने दंगा-प्रभावित इलाकों का दौरा नहीं किया था लेकिन आईयूएमएल और सीपीआई-लेफ्ट के सांसद दौरा कर चुके थे, इसलिए हमारे क्षेत्रों में हम पर बहुत ज्यादा दबाव था।’

दिल्ली दंगों को लेकर कांग्रेस काफी आक्रामक है। लोकसभा और राज्य सभा की कार्यवाही भी इस मुद्दे की वजह से बाधित हुई है। इससे पहले, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पिछले हफ्ते 5 5 कांग्रेस नेताओं की एक टीम बनाई थी, जिसे दंगा प्रभावित इलाकों का दौरा करने और स्थिति को लेकर एक रिपोर्ट पेश करने को कहा था।

Related posts