कोरोनाः नोएडा के तीन स्कूलों में छुट्टी, 1000 कंपनियों को नोटिस – अमर उजाला

अमर उजाला नेटवर्क, नोएडा/ नई दिल्ली
Updated Wed, 04 Mar 2020 06:15 AM IST

ख़बर सुनें

देश में कोरोना वायरस से संक्रमित तीन पॉजिटिव मरीज मिलने के 24 घंटे में मंगलवार को नोएडा से आगरा, लखनऊ व शिमला तक संदिग्ध मरीज आने से हड़कंप-सा मच गया। नोएडा के तीन निजी स्कूलों को फिलहाल बंद कर दिया है। स्वास्थ्य विभाग ने नोएडा व ग्रेनो की 1000 कंपनियों को नोटिस देकर एहतियात बरतने को कहा है। खासकर बहुराष्ट्रीय कंपनियों को आगाह किया है, जहां विदेशी प्रतिनिधिमंडल आते-जाते रहते हैं। इस बीच, केंद्र सरकार ने चार और देशों के वीजा निलंबित कर दिए और पैरासिटामॉल समेत 26 दवाओं के निर्यात पर रोक लगा दी।

विज्ञापन

दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती संक्रमित मरीज के संपर्क में आने वाले आगरा के एक ही परिवार के छह लोगों में भी गंभीर लक्षण मिले हैं। उन्हें भी आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है। सऊदी अरब से अयोध्या लौटे संदिग्ध को लखनऊ के लोकबंधु अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं, शिमला में दक्षिण कोरिया से लौटे बिलासपुर के व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जन्मदिन की पार्टी से शुरू हुआ डर…बढ़ाई सतर्कता
मयूर विहार निवासी दिल्ली के जिस मरीज में कोरोना की पुष्टि हुई है, उसने 28 फरवरी की रात बच्चे के जन्मदिन की पार्टी दी थी। पार्टी में 25 परिवार शामिल हुए थे। इनमें नोएडा के भी थे। कुछ के बच्चे नोएडा के निजी स्कूलों में पढ़ते हैं। इसका खुलासा होने पर नोएडा के दो स्कूलों में एहतियातन अवकाश घोषित कर दिया गया। श्रीराम मिलेनियम स्कूल व बिलाबॉन्ग स्कूल में 6 मार्च तक और शिव नाडर स्कूल में 9 मार्च तक छुट्टी कर दी गई। पांच बच्चों के सैंपल जांच के लिए भी भेजे गए हैं। पूरे स्कूल भवनों और बसों को सैनेटाइज किया जा रहा है। पार्टी वाले होटल के कर्मचारियों को परिवार से अलग रहने को कहा गया है।

विज्ञापन

आगे पढ़ें

आगरा का परिवार भी इटली से लौटा, पार्टी में शामिल था

विज्ञापन

Related posts