क्या 15 सेकेंड में फैलने वाले कोरोना को रोक सकता है मास्क? – अमर उजाला

चीन के वुहान शहर से दुनियाभर में फैल रहा कोरोना वायरस थमने का नाम नहीं ले रहा। इस खतरनाक विषाणु की वजह से वैश्विक स्तर पर 3,100 लोगों की मौत हो गई है जबकि संक्रमित मरीजों की संख्या 90 हजार से ज्यादा हो गई है। भारत में भी कोरोना वायरस की वजह से दहशत फैली हुई है। दिल्ली और मुंबई के रहने वाले दो मरीजों की पुष्टि के बाद अब आगरा के एक ही परिवार के छह लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। दुनियाभर के 70 देशों में फैले कोरोना वायरस ने चीन के बाद सबसे ज्यादा कहर दक्षिण कोरिया में मचाया है। यहां 5,100 लोग कोरोना से संक्रमित हैं और 29 लोगों की मौत हो गई है। आइए जानते हैं क्या मास्क पहनने से कोरोना वायरस से बचा जा सकता है..

Related posts