दिल्ली में दंगे की अफवाह: 2 मुकदमें दर्ज और 24 लोग गिरफ्तार – नवभारत टाइम्स

दिल्ली दंगे की अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई शुरू।
हाइलाइट्स

  • रविवार शाम को दिल्ली में दंगे की फैली थी अफवाह
  • अफवाह के चलते मच गई थी अफरा-तफरी
  • अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई में जुटी पुलिस
  • नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली में हिंसा से पहले ही भयभीत हैं दिल्ली वाले

नई दिल्ली

दिल्ली में दंगे फैलने की रविवार की रात अफवाह फैलाने के मामले में दो मुकदमें दर्ज किए गए हैं। सोमवार को डीसीपी (साउथ) की ओर से दी गई जानकारी में कहा गया है कि इस मामले में 24 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें 2 लोग मध्य जिले से और 21 लोग पश्चिमी जिले से हैं। एक व्यक्ति को रोहिणी से गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा 18 लोगों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

रोहिणी जिले के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त(एसीपी) शंखधर मिश्रा ने बताया कि गिरफ्तार शख्स का नाम विकास है। विकास ऑटो चलाता है। विकास ने रात के वक्त मोबाइल से जिला पुलिस कंट्रोल रुम को कॉल कर दी थी कि इलाके में दंगा फैल गया है।’ अमन विहार इलाके में मौके पर पुलिस ने विकास को पकड़ लिया।

डीसीपी के मुताबिक, ‘विकास ने कंट्रोल रूम को सूचना दी थी कि अमन विहार के ए ब्लाक में गोलियां चल रही हैं। दंगा फैल गया है। जबकि मौके पर पहुंचने पर पुलिस को पता चला कि यह सिर्फ अफवाह थी। आरोपी को गिरफ्तार करके सोमवार को अदालत में पेश किया गया है।’

एसीपी के मुताबिक, ‘दूसरे मामले में दो लड़कों- पुनीत और शिव नंदन को हिरासत में लिया गया। शिव नंदन ने भी कंट्रोल रूम को रविवार रात करीब साढ़े सात बजे सूचना दी थी कि उसके इलाके में गोलीबारी हो रही है। जबकि पुनीत ने सूचना दी थी कि, बच्चे दंगाईयों के बीच फंस गए हैं।’

एसीपी एस.डी. मिश्रा के मुताबिक, ‘मौके पर पहुंची पुलिस को पता चला कि दोनो ने सिर्फ अफवाह फैलाई थी। दोनों की सूचना गलत निकली। मोटर साइकिल के साइलेंसर से निकलने वाली आवाज को इन लोगों ने पुलिस कंट्रोल रुम को गोलियां चलने की आवाज बता दी थी।’

किसने भड़काई दिल्ली हिंसा? उमर खालिद का विडियो वायरल
किसने भड़काई दिल्ली हिंसा? उमर खालिद का विडियो वायरलअमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप की भारत यात्रा के दौरान राजधानी दिल्‍ली में भड़की हिंसा में अब तक 46 लोगों की मौत हो गई है। इस हिंसा के लिए बीजेपी नेता कपिल मिश्रा और भीम आर्मी के मुखिया चंद्रशेखर आजाद को जिम्‍मेदार ठहराया जा रहा था, लेकिन अब इसमें एक और नाम जुड़ गया है। देशद्रोह मामले में आरोपी जेएनयू छात्र उमर खालिद का एक विडियो वायरल हो गया है जिसमें वह ट्रंप के आने पर लोगों से सड़क पर उतरने की अपील कर रहे हैं। बीजेपी नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने इस विडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए उमर खालिद को निशाने पर लिया है।

पुलिस ने इन दोनों को जांच के बाद रिहा कर दिया है। दिल्ली पुलिस की जांच में पता चला है कि, रविवार की रात दिल्ली में दंगे फैलने की अफवाह फैलाने के लिए बाकायदा साजिश के तहत बाहरी लोगों की मदद ली गई। दिल्ली के बाहर जिन लोगों ने योजना रची, वे लोग भी पुलिस के निशाने पर आ गए हैं।

Related posts