क्या PM मोदी बंद करने जा रहे हैं अपने सभी सोशल मीडिया अकाउंट्स, Tweet कर कहा… – NDTV Khabar

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय हैं. प्रधानमंत्री मोदी, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बाद ट्विटर पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले नेता हैं. ट्विटर पर पीएम मोदी के 53.3 मिलियन फॉलोअर हैं, जबकि डोनाल्ड ट्रंप के 73.2 मिलियन फॉलोअर हैं. अब प्रधानमंत्री मोदी अपने सभी सोशल मीडिया अकाउंट्स को बंद करने का मन बना रहे हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. पीएम मोदी ने ट्वीट किया, ‘इस रविवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब को छोड़ने की सोच रहा हूं. आप सभी को आगे जानकारी दूंगा.
 This Sunday, thinking of giving up my social media accounts on Facebook, Twitter, Instagram & YouTube. Will keep you all posted.
— Narendra Modi (@narendramodi) March 2, 2020वहीं, फेसबुक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 44 मिलियन फॉलोअर्स हैं. इंस्टाग्राम की बात की जाए तो इस सोशल मीडिया अकाउंट्स पर उनके 35.2 मिलियन फॉलोअर्स हैं.
इंस्टाग्राम पर पर प्रधानमंत्री मोदी ने अपना आखिरी पोस्ट छह दिन पहले किया था, जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ वह साबरमती आश्रम गए थे. वहीं, फेसबुक की बात की जाए तो रविवार (01 मार्च) को दोपहर 2 बजकर 56 मिनट पर उन्होंने आखिरी बार पोस्ट किया था.टिप्पणियां2014 में पदभार संभालने के बाद से एक भी प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं करने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोशल मीडिया के जरिये ही समर्थकों से जुड़े रहे हैं. प्रधानमंत्री मोदी के इस ट्वीट के बाद सबसे बड़ा सवाल यही है कि पीएम सोशल मीडिया छोड़ने पर विचार आखिर क्यों कर रहे हैं? बता दें कि पीएम मोदी 2009 में ट्विटर पर आए थे, वहीं, 5 मई 2009 को उन्होंने फेसबुक पर उन्होंने अपना अकाउंट बनाया था.
 Give up hatred, not social media accounts. pic.twitter.com/HDymHw2VrB
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) March 2, 2020
प्रधानमंत्री मोदी के ट्वीट का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने लिखा, ‘नफरत छोड़िए, सोशल मीडिया अकाउंट्स नहीं.’

Related posts