Weather Update: उत्तर भारत में बारिश के साथ बर्फबारी, तापमान में आएगी गिरावट – दैनिक जागरण

Publish Date:Sat, 29 Feb 2020 05:36 PM (IST)

नई दिल्ली, एजेंसी। उत्तर भारत में पिछले कई दिनों से तापमान में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही थी। हालांकि, मौसम की जानकारी देने वाली एजेंसी skymet ने कुछ दिनों पहले उत्तर भारत के मौसम बदलने की जानकारी दी थी, जहां शनिवार को मैदानी इलाकों में इसका असर देखने को भी मिल रहा है।  दिल्ली-NRC के कई हिस्सों में बारिश हो रही है। वहीं, पहाड़ों पर भी बर्फबारी का जोर है। एजेंसी के अनुसार, उत्तर भारत के पहाड़ों पर एक नया और सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ बना हुआ है। इसके प्रभाव से पिछले दो दिनों के दौरान जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश समेत पहाड़ों पर ताजा बारिश और बर्फबारी देखने को मिली है।

स्काइमेट ने बताया कि शुक्रवार शाम से ही जम्मू-कश्मीर के ऊपरी इलाकों और हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी की गतिविधियां शुरू हो गई थीं, जिससे अनुमान लगाया गया था कि बारिश की गतिविधियां अब आने वाले दिन में और बढ़ जाएंगी। इसके अलावा स्काइमेट ने पश्चिमी हिमालयी राज्यों में आज भारी बारिश और हिमपात होने की संभावना जताई है।

वहीं, एजेंसी ने बताया कि जम्मू कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश के पश्चिमी इलाकों में 1 मार्च से बारिश और हिमपात में कमी आ जाएगी, यह पश्चिमी विक्षोभ के पूर्वी दिशा में जाने की वजह से होगा। बताया गया कि अगले 24 घंटो के दौरान कई इलाकों में तेज बारिश और जम्मू, बिलासपुर, देहारादून, ऋषिकेश और हरिद्वार जैसे निचले इलाकों में ओले पड़ सकते हैं। इसी की वजह से तापमान भी सामान्य से नीचे रहेगा।

मैदानी इलाकों का हाल

स्काइमेट ने मुताबिक, उत्तर भारत के मैदानी राज्यों में बारिश का मौसम बना हुआ है। पंजाब और हरियाणा के ज्यादातर शहरों पर बादल छाए हुए हैं। वहीं, एजेंसी के मुताबिक दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बारिश होने की संभावना भी जताई गई थी, जहां राजधानी दिल्ली और इसके आसपास बारिश हुई भी।

एजेंसी ने उम्मीद जताई है कि पंजाब और हरियाणा के उत्तरी हिस्सों में आज भी गरज के साथ बारिश की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं। धीरे-धीरे बारिश दिल्ली और एनसीआर के साथ-साथ उत्तर प्रदेश के उत्तर-पश्चिमी हिस्सों की ओर बढ़ जाएगी।

Posted By: Nitin Arora

डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

Related posts