Delhi Violence LIVE: हिंसा के बाद सामान्य हो रहे हालात, नॉर्थ ईस्ट दिल्ली की सड़कों पर हलचल – आज तक

  • आर्म्स एक्ट के तहत 36 केस दर्ज
  • गिरफ्तार लोगों की संख्या 885 पहुंची

देश को झकझोर देने वाली दिल्ली हिंसा में कुल 41 लोगों की मौत हो चुकी है. इस हिंसा पर अब काबू पाया जा चुका है. पिछले 3 दिनों से हिंसा की कोई वारदात की खबर नहीं है. दिल्ली हिंसा में अब तक 167 FIR दर्ज की जा चुकी है. आर्म्स एक्ट के तहत 36 केस दर्ज हुए हैं. अब तक हिरासत में लिए गए और गिरफ्तार किए गए लोगों की संख्या 885 तक पहुंच चुकी है.

पुलिस ने सोशल मीडिया में भड़काऊ पोस्ट को लेकर भी शिकंजा कसा है. इस मामले से जुड़े 13 केस दर्ज हो चुके हैं. दिल्ली में हिंसा से जुड़े 12 मामलो में SIT ने साइबर सेल से मदद मांगी है. उपद्रवियों की पहचान के लिए सीसीटीवी के खराब क्वालिटी वाले विजुअल्स सौंपे गए हैं.

दिल्ली हिंसा में फरार चल रहे पार्षद ताहिर हुसैन की तलाश में दिल्ली पुलिस जुट गई है. पुलिस ताहिर हुसैन के पुश्तैनी घर अमरोहा भी पहुंची है. आम आदमी पार्टी के निलंबित पार्षद ताहिर हुसैन पर आईबी कर्मी अंकित शर्मा की हत्या के गंभीर आरोप हैं. परिजनों के मुताबिक, ताहिर हुसैन के इशारे पर अंकित की हत्या की गई. दिल्ली के खजूरी खास इलाके में ताहिर हुसैन के घर के बाहर पुलिस तैनात है.

सुबह 10.00 बजे: नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के शिव विहार इलाके में हालात सामान्य हो चले हैं. हालांकि एहतियात बरतते हुए सुरक्षा बलों की निगरानी चुस्त-दुरुस्त है.

सुबह 9.10 बजे: जाफराबाद में हालात सामान्य हो चले हैं. हालांकि सुरक्षा बल पूरे इलाके में जमे हुए हैं और चप्पे-चप्पे पर नजर बनाए हुए हैं.

सुबह 8.10 बजे: हिंसाग्रस्त नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के लगभग सभी इलाकों में हालात तेजी से सामान्य हो रहे हैं. जाफराबाद, मौजपुर, बाबरपुर और सीलमपुर में रविवार सुबह सड़कों पर आम लोगों की अच्छी खासी भीड़ देखने को मिली.

नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में पटरी पर लौटती जिंदगी

सुबह 8.05 बजे: किसी भी तरह की हिंसा अब न हो, इसके लिए दिल्ली पुलिस और पैरामिलिट्री फ़ोर्स के जवान रात भर हिंसाग्रस्त इलाकों में गश्त कर शांति व्यवस्था बनाए हुए हैं. रात भर फ़ोर्स मौजपुर, करावल नगर, भजनपुरा, सीलमपुर, जाफराबाद जैसे इलाको में सड़कों पर गश्त कर रही है. बीती रात 3 बजे मौजपुर इलाके में पैरामिलिट्री फ़ोर्स काफी तादाद में तैनात रही. फ़ोर्स हर गली में जाकर लोगों पर नज़र रख रही है. अभी तक हिंसा में 1000 से ज़्यादा सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है. नॉर्थ ईस्ट दिल्ली और मौजपुर में अब पूरी तरह शांति है.

ये भी पढ़ें: दिल्ली हिंसा के पीड़ितों को आज से मुआवजा देगी केजरीवाल सरकार

बता दें, ताहिर हुसैन के घर की छत से पथराव और पेट्रोल बम फेंकने का वीडियो वायरल हुआ था. दूसरी ओर, हिंसा के दौरान दिल्ली पुलिस की कार्यशैली पर लगातार सवाल उठ रहे हैं. इसी के साथ मौजपुर में 26 तारीख को एक गली में घुसे उपद्रवियों की तस्वीरें सीसीटीवी में कैद हो गई हैं. 26 फरवरी को मौजपुर में कर्फ्यू के बीच उपद्रवियों के हाथ में हथियार दिखे हैं. इस इलाके में 25 फरवरी को ही कर्फ्यू लगाया जा चुका है.

ये भी पढ़ें: CBSE Board Exams 2020: दिल्‍ली के हिंसाग्रस्त इलाकों में अब तय समय से होंगी CBSE की परीक्षाएं

Related posts