होली से पहले घरेलू गैस सिलेंडर सस्ता हुआ, बगैर सब्सिडी वाले सिलेंडर के दाम में 53 रुपए की कटौती

नई दिल्ली. होली के त्योहार से पहलेसरकार ने महंगाई की मार झेल रही जनता को घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतें कम कर थोड़ी राहत दी है। आज यानी एक मार्च से बगैर सब्सिडी वाला एलपीजी सिलेंडर 53 रुपए सस्ता हो गया है। अब दिल्ली में यह सिलेंडर 805 रुपए और मुंबई में 776 रुपए में मिलेगा। पिछले साल अगस्त के बाद यह पहला मौका है,जब घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतमें कमी आई है। इससे पहले 6 महीने में इसकी कीमतों में 6 बार इजाफा हो चुका है।

इंडियन ऑयल के मुताबिक, रविवार को लागू हुई नई कीमतों के बाद दिल्ली में 14.2 किलोके बगैर सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर का दाम 53 रुपए कम हो गया है।

1 मार्च से महानगरों में गैस सिलेंडर की कीमत

शहर पुरानी कीमत नई कीमत
दिल्ली 805 रु. 858रु.
मुंबई 776रु. 829रु.
कोलकाता 839रु. 896रु.
चेन्नई 826रु. 881रु.

सालाना 12 सिलेंडर परसब्सिडीदेती है सरकार

वर्तमान में केंद्र सरकार हर साल 14.2 किलोके 12 सिलेंडरों पर सब्सिडी देती है। 12 से ज्यादा सिलेंडर लेने पर उपभोक्ता को पूरी कीमत चुकानी होती है। गैस सिलेंडर की कीमतेंअंतर्राष्ट्रीयबाजार में एलपीजी के दाम के आधार पर तय की जाती हैं। घरेलू उपभोक्ताओं को प्रति सिलेंडर करीब 154 रुपए की सब्सिडी देती है। 20 फरवरी से पहले तक14.2 किलो के सिलेंडर पर 153.86 रुपएसब्सिडी दी जा रही थी। इसके बाद सरकार ने इसे बढ़ाकर 291.48 रुपए करने की बात कही थी। वहीं,प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (पीएमयूवाई) के तहत मिलने वाली सब्सिडी 174.48 रुपए से बढ़ाकर 312.48 प्रति सिलेंडर कर दी गई है।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

LPG Price|gas cylinder price today|lpg cylinder price today|gas cylinder rate today in delhi|Commercial Gas Cylinder price|gas cylinder rate today|Latest News and Updates

Source: DainikBhaskar.com

Related posts