भारत की लगातार तीसरी जीत, न्यूजीलैंड को 3 रन से हराया; सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम

खेल डेस्क.महिला टी-20 वर्ल्ड कप के ग्रुप मुकाबले में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 3 रन से हरा दिया। इसी के साथ भारतीय टीमसेमीफाइनल में पहुंच गई। गुरुवार को मेलबर्न में खेले गए मैच में भारत ने टॉस हारकर 8 विकेट पर 133 रन बनाए। इसके जवाब में न्यूजीलैंड टीम 6 विकेट पर 130 रन ही बना सकी। भारत की टूर्नामेंट में यह लगातार तीसरी जीत है। टीम ने पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 17 और फिर बांग्लादेश को 18 रन से हराया था।

भारत की ओर से ओपनर शेफाली वर्मा ने सबसे ज्यादा 46 रन और तानिया भाटिया ने 23 रन की पारी खेली।सेफाली को प्लेयर ऑफ द मैच चुनागया। वहीं, न्यूजीलैंड के लिए अमेलिया केर और रोजमैरी मैर ने 2-2 विकेट लिए। कप्तान सोफी डेवाइन, ली तहूहू और लैग कस्पेरेक को 1-1 सफलता मिली।

भारत ग्रुप-ए में शीर्ष पर

भारतीय टीम अपने तीनों मैच जीतकर ग्रुप-ए में 6 पॉइंट के साथ शीर्ष पर है। टीम का नेट रन रेट 0.633 है। इसी के साथ इंडिया सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली पहली टीम बन गई।वहीं, न्यूजीलैंड दूसरे और ऑस्ट्रेलिया तीसरे नंबर पर काबिज है। दोनों टीमों ने 2में से 1-1 मैच जीते हैं। उनके पॉइंट भी 2-2 ही हैं। नेट रन रेट के मामले में न्यूजीलैंड 0.429 के साथ आगे है, जबकि ऑस्ट्रेलिया के माइनस में 0.325 हैं। अब दोनों टीमों को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए अगले दोनों मुकाबले जीतने होंगे। 2 मार्च को दोनों के बीच मैच होना है।

टीम मैच जीते हारे पॉइंट नेट रन रेट
भारत 3 3 0 6 0.633
न्यूजीलैंड 2 1 1 2 0.429
ऑस्ट्रेलिया 2 1 1 2 -0.325
श्रीलंका 2 0 2 0 -0.609
बांग्लादेश 1 0 1 0 -0.9

3 भारतीय खिलाड़ी दहाई केआंकड़े तक नहीं पहुंची

मैच में भारत की तीन खिलाड़ी कप्तान हरमनप्रीत कौर, दीप्ति शर्मा और वेदा कृष्णमूर्ति दहाई का आंकड़ा नहीं छू सकीं।सोफी डेवाइन की गेंद पर दीप्ति (8 रन) का कैचहेलेजेनसेन ने लिया। हरमनप्रीत को 1 रन पर लैग कस्पेरेक ने अपनी गेंद पर कैच आउट किया। वहीं, वेदा को 6 रन पर अमेलिया केर ने एलबीडब्ल्यू किया। रोजमैरी मैर ने दो विकेट लिए। उन्होंने तानिया भाटिया (23 रन) और जेमिमा रोड्रिग्ज (10 रन)को अमेलिया केर के हाथों कैच आउट कराया। इससे पहलेस्मृति मंधाना 11 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं। उन्हें ली तहूहू ने क्लीन बोल्ड किया।

दीप्ति, शिखा, राजेश्वरी, पूनम और राधा को 1-1 विकेट

न्यूजीलैंड के लिए अमेलिया केर ने सबसे ज्यादा 34, केटी मार्टिन ने 25, मेड्डी ग्रीन ने 24 रन की पारी खेली। वहीं, भारत की दीप्ति शर्मा, शिखा पांडे, राजेश्वरी गायकवाड़, पूनम यादव और राधा यादव को 1-1 विकेट मिला।राजेश्वरी की गेंद पर मेड्डी का कैचविकेटकीपर तानिया भाटिया ने लिया।पूनम ने कीवी कप्तान सोफी डेवाइन को 14 रन पर आउट किया। उनका कैच राधा ने लिया।दीप्ति ने सूजी बेट्स को 6 रन पर क्लीन बोल्ड किया। वहीं, शिखा ने राचेल प्रीस्ट को पवेलियन भेज दिया। 12 रन पर खेल रहीं प्रीस्ट का कैच राधा ने लिया।

दीप्ति 50 विकेट लेने वाली चौथी भारतीय

दीप्ति ने बेट्स को पवेलियन भेजते ही टी-20 में 50 विकेट पूरे कर लिए। वे यह उपलब्धि हासिल करने वाली चौथी भारतीय गेंदबाज हैं। इस मामले में भारत की पूनम यादव 95 मैच में 93 विकेट के साथ शीर्ष पर हैं। वहीं, ओवरऑल वेस्टइंडीज की अनिसा मोहम्मद 110 मैच में 119 विकेट के साथ टॉप पर हैं।

खिलाड़ी मैच विकेट
पूनम यादव 65 93
झूलन गोस्वामी 68 56
एकता बिष्ट 42 53
दीप्ति शर्मा 46 50

हरमनप्रीत तीन मैचों में दहाई का आंकड़ा नहीं छू सकीं
हरमनप्रीत का इस टूर्नामेंट में खराब प्रदर्शन जारी है। तीन मैच में वे दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सकीं। पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने 2 रन बनाए थे। इसके बाद बांग्लादेश के खिलाफ 8 और अब न्यूजीलैंड के खिलाफ 1 रन पर पवेलियन लौट गईं।

स्कोरकार्ड: भारत

खिलाड़ी रन गेंद 4s 6s
शेफाली वर्मा कै. जेनसेन बो. केर 46 34 4 3
स्मृति मंधाना बोल्ड बो. तहूहू 11 8 2 0
तानिया भाटिया कै. केर बो. मैर 23 25 3 0
जेमिमा रोड्रिग्ज कै. केर बो. मैर 10 9 1 0
हरमनप्रीत कौर कै. एंड बो. केस्पेरेक 1 5 0 0
दीप्ति शर्मा कै. जेनसेन बो. डेवाइन 8 11 0 0
वेदा कृष्णमूर्ति एलबीडब्ल्यू बो. केर 6 5 1 0
शिखा पांडे नाबाद 10 14 0 0
राधा यादव रनआउट (केस्पेरेक/प्रीस्ट) 14 9 0 1

रन: 133/8, ओवर: 20, एक्स्ट्रा: 4.
विकेट पतन: 17/1, 68/2, 80/3, 93/4, 95/5, 104/6, 111/7, 133/8.
गेंदबाजी:ली तहूहू: 2-0-14-1, रोजमैरी मैर: 3-0-27-2, सोफी डेवाइन: 2-0-12-1, अन्ना पीटरसन: 2-0-19-0, हेले जेनसेन: 3-0-20-0,अमेलिया केर: 4-0-21-2,लैग कस्पेरेक: 4-0-19-1.

स्कोरकार्ड: न्यूजीलैंड

खिलाड़ी रन गेंद 4s 6s
राचेल प्रीस्ट कै. राधा बो. शिखा 12 9 2 0
सोफी डेवाइन कै. राधा बो. पूनम 14 21 2 0
सूजी बेट्स बोल्ड बो. दीप्ति शर्मा 6 13 0 0
मेड्डी ग्रीन कै. तानिया बो. राजेश्वरी 24 23 2 1
केटी मार्टिन कै. रोड्रिग्ज बो. राधा 25 28 3 0
अमेलिया केर नाबाद 34 19 6 0
हेले जेनसेन रनआउट (शिखा पांडे) 11 7 1 0

रन: 130/6, ओवर: 20, एक्स्ट्रा: 4.
विकेट पतन: 13/1, 30/2, 34/3, 77/4, 90/5, 130/6.
गेंदबाजी:दीप्ति शर्मा: 4-0-27-1, शिखा पांडे: 4-0-21-1, राजेश्वरी गायकवाड़: 4-0-22-1, पूनम यादव: 4-0-32-1, राधा यादव: 4-0-25-1.

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें


India Vs New Zealand Women T20 Live Score | IND W VS NZ W T20I World Cup Live Cricket Score Updates


भारतीय महिला टीम सेमीफाइल में पहुंचने वाली पहली टीम बनी।


शिखा पांडे ने भारत को पहली सफलता दिलाई।


शेफाली वर्मा 46 और तानिया भाटिया (दाएं) 23 रन बनाकर आउट हुईं।


भारतीय ओपनर शेफाली वर्मा अर्धशतक से चूकीं।

Source: DainikBhaskar.com

Related posts