हॉलीवुड प्रोड्यूसर हार्वे को हो सकती है 29 साल की सजा, लेकिन बॉलीवुड में ज्यादातर आरोपियों को क्लीन चिट मिली

बॉलीवुड डेस्क. हॉलीवुड फिल्ममेकर हार्वे विंस्टीन पर #MeToo के आरोप सिद्ध हो गए हैं। न्यूयॉर्क कोर्ट ने उसे अपनी पूर्व असिस्टेंट मिरियम हाले के सेक्शुअल असॉल्ट और अभिनेत्री जेसिका मान के दुष्कर्म का दोषी ठहराया है। उसे 29 साल की सजा हो सकती है। हार्वे पर #MeToo कैंपेन के तहत 80 से ज्यादा महिलाओं ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे। इसके करीब एक साल बाद इस अभियान की शुरुआत बॉलीवुड में हुई और कई बड़ी हस्तियां घेरे में आईं। लेकिन ज्यादातर को क्लीन चिट मिल गई और एक साल के अंदर अभियान भी ठंडा पड़ गया।

#मीटू के आरोपों में घिरे नाना पाटेकर, कैलाश खेर और आलोक नाथ।

Source: DainikBhaskar.com

Related posts