न्यूजीलैंड के 2 विकेट पर 100 रन पूरे, इशांत शर्मा ने लाथम और ब्लेंडल को आउट किया

खेल डेस्क. भारत और न्यूजीलैंड के बीच दो टेस्ट की सीरीज का पहला मैच वेलिंगटन में खेला जा रहा है। टेस्ट के दूसरे दिन न्यूजीलैंड की पहली पारी मेंकेन विलियम्सन और रॉस टेलरक्रीज पर हैं। टेलर का यह 100वां मैच है। उनके मैदान में आते ही दर्शकों ने खड़े होकरअभिवादन किया।इशांत शर्मा ने भारतीय टीम कोशुरुआती 2सफलता दिलाईं। उन्होंने पहले टॉम लाथम (11 रन) को विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों कैच आउट कराया। इसके बाद टॉम ब्लेंडल (30 रन) को क्लीन बोल्ड किया।

इससे पहले भारतीय टीम पहली पारी में 165 रन पर ऑलआउट हो गई। टीम के लिए अजिंक्य रहाणे46, मयंक अग्रवाल 34,मोहम्मद शमी 21 औरऋषभ पंत 19 रन ही बना सके। वहीं, न्यूजीलैंड के काइल जैमिसन और टिम साउदी ने 4-4 विकेट हासिल किए।रहाणे ने अपनी 138 गेंदों की पारी में 5 चौके लगाए। शमी ने इशांत के साथ मिलकर 9वें विकेट के लिए 22 रन की साझेदारी की थी।

दूसरे दिन भारत के 5 विकेट गिरे

मैच केदूसरे दिन की शुरुआत में भारतीय टीम ने 5 विकेट पर122 रन से आगेखेलना शुरू किया। पंत 19 रन बनाकर 58वें ओवर की दूसरी गेंद पर रनआउट हो गए। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए रविचंद्रनअश्विन को टिम साउदी ने क्लीन बोल्ड किया। अजिंक्य रहाणे 62वें ओवर में46 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंनेटिम साउदी की गेंद पर विकेटकीपर लाथम को कैच थमा दिया। इशांत 5 रन बनाकर जैमिसन का शिकार बने। शमी 21 रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें साउदी ने आउट किया।

मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। पहले दिन बारिश से बाधित मैच में 55 ओवर का खेल ही हो सका था। मयंक अग्रवाल 34, पृथ्वी शॉ 16, चेतेश्वर पुजारा 11, विराट कोहली 2 और हनुमा विहारी 7 रन बनाकर आउट हुए थे।

दोनों टीमें:

भारत: पृथ्वी शॉ, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत, रविचंद्रन अश्विन, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह।

न्यूजीलैंड: टॉम लाथम, टॉम ब्लेंडल, केन विलियम्सन (कप्तान), रॉस टेलर, हेनरी निकोल्स, बीजे वाटलिंग, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, काइलजैमिसन, टिम साउदी, एजाज पटेल और ट्रेंट बोल्ट।

टेलर का 100वां टेस्ट
न्यूजीलैंड के रॉस टेलर का यह 100वां टेस्ट है। वे तीनों फॉर्मेट (वनडे, टेस्ट और टी-20) में 100-100 मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी बन गए। टेलर ने इससे पहले 99 टेस्ट में 46.28 के औसत से 7174 रन बनाए, जिसमें 19 शतक और 33 अर्धशतक शामिल हैं। उन्होंने 231 वनडे में 8570 रन बनाए, जिसमें 21 शतक तथा 51 अर्धशतक शामिल हैं। टेलर ने 100 टी-20 में 7 अर्धशतक की मदद से 1909 रन बनाए हैं।

कोहली की कप्तानी में पहले फील्डिंग करते हुए नहीं जीते
कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया ने विदेश में पहले फील्डिंग करते हुए एक भी मैच नहीं जीता है। 11 में से 8 मैच गंवाए हैं, जबकि 3 मैच ड्रॉ रहे। दूसरी ओर पहले बल्लेबाजी करते हुए 16 में से 13 मुकाबले जीते। 1 हारे।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें


इशांत शर्मा ने न्यूजीलैंड के ओपनर टॉम लाथम और टॉम ब्लेंडल को आउट किया।


न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन।


इशांत शर्मा ने टॉम लाथम को पवेलियन भेजा।


ऋषभ पंत ने मैच का पहला छक्का लगाया।


रनआउट के दौरान ऋषभ पंत विकेटकीपर टॉम लाथम से टकराने से बचे।


भारतीय बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे 46 रन बनाकर आउट हुए।

Source: DainikBhaskar.com

Related posts