Petrol-Diesel Rates: पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें जारी, फटाफट जानें नए रेट्स

पेट्रोल-डीजल की कीमतें स्थिर

Petrol-Diesel Prices: सप्ताह के पहले दिन सोमवार को पेट्रोल-डीजल की कीमतों (Petrol-Diesel Prices Today) में कोई बदलाव नहीं हुआ है. लगातार सातवें दिन पेट्रोल की कीमतें (Petrol Prices) स्थिर रही हैं. डीजल के भाव (Diesel Prices) में आज कोई बदलाव नहीं हुआ है.

News18Hindi
Last Updated:
February 17, 2020, 9:17 AM IST

Share this:

नई दिल्ली. सप्ताह के पहले दिन सोमवार को पेट्रोल-डीजल की कीमतों (Petrol-Diesel Prices Today) में कोई बदलाव नहीं हुआ है. लगातार सातवें दिन पेट्रोल की कीमतें (Petrol Prices) स्थिर रही हैं. डीजल के भाव (Diesel Prices) में आज कोई बदलाव नहीं हुआ है. रविवार को डीजल की कीमतों में 7 पैसे प्रति लीटर की कटौती हुई थी. सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल का भाव 71.94 रुपये है. वहीं, डीजल के लिए आपको 64.70 रुपये खर्च करने होंगे. बता दें कि चीन में कोरोना वायरस (Coronavirus) के फैलने के बाद पिछले एक महीने में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में भारी कमी आई है. 11 जनवरी, 2020 को तो दिल्ली में प्रति लीटर पेट्रोल की कीमत 76 रुपये के स्तर को भी पार कर गई थी.चार महानगरों में तेल के दाम>> पेट्रोल के भाव (Petrol Price in India on 17 February 2020)- रविवार को पेट्रोल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है. दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल का दाम 71.94 रुपये है. वहीं, मुंबई 77.60 रुपये, कोलकाता में 74.58 रुपये और चेन्नई में 74.73 रुपये प्रति लीटर है. ये भी पढ़ें: EPFO ने नौकरीपेशा लोगों को किया अलर्ट! इन ऑफर्स से रहें सावधान, नहीं तो लग सकता है चूना>> डीजल के नए भाव (Diesel Rate in India on 17 February 2020)- रविवार को डीजल के दाम में 7 पैसे की कटौती हुई है. दिल्ली में एक लीटर डीजल का दाम 64.70 रुपये हैं. वहीं, मुंबई में 67.80 रुपये, कोलकाता में 67.02 रुपये और चेन्नई में 68.33 रुपये हैं.रोजाना 6 बजे तय होते हैं पेट्रोल-डीजल के रेटऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज़ाना पेट्रोल और डीजल के रेट तय करती हैं. इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम रोज़ाना सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की दरों में संशोधन कर जारी करती हैं. ये भी पढ़ें: SBI दे रहा सस्ते में घर-दुकान खरीदने का मौका! बस 1 दिन का है समयऐसे चेक करें अपने शहर में पेट्रोल-डीज़ल के भाव>> अपने शहर के पेट्रोल-डीज़ल के दामअगर आप सुबह 6 बजे के बाद पेट्रोल-डीज़ल का रेट चेक करना चाहते हैं तो 92249 92249 नंबर पर sms भेजकर भी पेट्रोल-डीजल के भाव के बारे में पता कर सकते हैं.>> इसके लिए आपको RSP<स्पेस> पेट्रोल पंप डीलर का कोड लिखकर 92249 92249 पर भेजना पड़ेगा.
>> अगर आप दिल्ली में हैं और मैसेज के जरिये पेट्रोल-डीजल का भाव जानना चाहते हैं तो आपको RSP 102072 लिखकर 92249 92249 पर भेजना होगा.यह भी पढ़ें: जानिए तीसरी प्राइवेट ट्रेन काशी महाकाल एक्सप्रेस के रूट और किराए के बारे में

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए मनी से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.

First published: February 17, 2020, 9:11 AM IST
Source: News18 News

Related posts