AAP के निशाने पर थे मनोज तिवारी, इस शख्‍स ने देख डाली उनकी सभी फिल्‍में

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिये AAP के निशाने पर थे मनोज तिवारी (फाइल फोटो)

AAP ने महाराष्ट्र में राकांपा (NCP) नेता रोहित पवार और बीवीए के लिए हमारे काम को देखा था, जिससे वे प्रभावित हुए थे.

News18Hindi
Last Updated:
February 17, 2020, 8:36 AM IST

Share this:

(रौनक कुमार गुंजन)नई दिल्ली: बीजेपी दिल्ली अध्यक्ष मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) पर सोशल मीडिया में अपने दिलकश पोस्ट्स के जरिये आम आदमी पार्टी (AAP) ने दिल्ली विधानसभा चुनावों (Delhi Assembly Election) में काफी सुर्खियां बटोरी थीं. इन सब की कर्ताधर्ता दिल्ली स्थित प्रोफेशनल मीडिया एजेंसी कॉन्सेप्चुअल मीडिया रही है. जिसके अध्यक्ष अमित राज सिंह हैं. सिंह एक पूर्व पत्रकार हैं जो CNN-IBN के साथ भी काम कर चुके हैं. साथ ही 2007 से 2014 तक मेनस्ट्रीम पत्रकारिता का भी हिस्सा रहे हैं. AAP के लिये सोशल मीडिया संभालने वाले अमित ने चुनाव को लेकर कुछ दिलचस्प किस्से शेयर किये.युवाओं के लिये अच्छा कॉन्टेंट तैयार करनाअमित राज सिंह ने बताया, ‘AAP ने पिछले साल सितंबर में हमसे संपर्क किया. हमें पार्टी के टिकटॉक, लाइक और हेलो जैसे प्लेटफॉर्म्स को हैंडल करने के लिये कहा गया था. हमारा लक्ष्य था कि युवा और पहली बार वोट करने वाले वोटर्स के लिये एक अच्छा कॉन्टेंट तैयार करना. इसके लिये हमने टिकटॉक, लाइक और हेलो को इसलिये चुना क्योंकि आजकल के युवाओं के बीच इस तरह की चीजें बेहद लोकप्रिय हैं.’AAP को अच्छा लगा कामउन्होंने बताया कि AAP ने महाराष्ट्र में राकांपा नेता रोहित पवार और बीवीए के लिए हमारे काम को देखा था, जिससे वे प्रभावित हुए थे. इसलिए उन्होंने सितंबर में हमसे संपर्क किया. मुझे भी उनके साथ काम करना बेहद पसंद आया.मनोज तिवारी की हर फिल्म देखीअरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी ने हमें दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी को ध्यान में रखते हुए कॉन्टेंट बनाने के लिए कहा था. सिंह ने कहा, ‘बीजेपी के दिल्ली अध्यक्ष होने के नाते, मनोज तिवारी एक महत्वपूर्ण व्यक्ति थे और एक तरह से बीजेपी ने उन्हें अपने चुनावी चेहरे के रूप में पेश किया था. वह पूर्वांचलियों का भी प्रतिनिधित्व करते हैं, जो दिल्ली में एक महत्वपूर्ण वोट बैंक है. हमें केजरीवाल और तिवारी की तुलना करना और लोगों को अपने सीएम उम्मीदवार के बारे में विकल्प देना था. कॉन्टेंट बनाने के लिए, मैंने तिवारी की हर फिल्म देखी और उनके सभी भाषणों को सुना.’एक पोस्ट पर चार मीम्सउन्होंने कहा, ‘एक दिलचस्प बात ये देखने को मिली कि जब भी हमने तिवारी के पुराने साक्षात्कारों के बारे में सोशल मीडिया पर कोई भी पोस्ट डाली, तो लोगों ने उनके जवाब के रूप में चार नए मीम्स पोस्ट किए. इसी के साथ हमें व्हाट्सएप के लिये भी कॉन्टेंट बनाने के लिये कहा गया था.’
कर्नाटक कांग्रेस के लिये भी किया कामकॉन्सेप्चुअल मीडिया ने साल 2017 के विधानसभा चुनावों के दौरान कर्नाटक कांग्रेस के लिए सोशल मीडिया अभियानों को भी संभाला था. साथ ही अरुणाचल के मुख्यमंत्री पेमा खांडू और उपमुख्यमंत्री चोउना मीन दोनों के लिए सोशल मीडिया हैंडल के रणनीतिकार भी रहे.AAP की ऐतिहासिक जीतबता दें, दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 में AAP ने 70 सीटों में से 62 सीटों पर एक बार फिर ऐतिहासिक जीत दर्ज की और सत्ता में कायम रहे. जबकि बीजेपी के खाते में केवल 8 सीटें आईं. वहीं कांग्रेस इस चुनाव में खाता भी नहीं खोल पाई.ये भी पढ़ें: शपथ ग्रहण के बाद केजरीवाल की मां हो गई थीं बेहोश, जांच के बाद आईं घर

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए दिल्ली-एनसीआर से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.

First published: February 17, 2020, 8:36 AM IST
Source: News18 News

Related posts