शिमला मिर्च की सब्‍जी बनाने वाला था कपल, काटा तो अंदर से निकला जिंदा मेंढक और…

शिमला मिर्च में नहीं था कोई छेद फिर कैसे आ गया मेंढक, वो भी था जिंदा घटना कनाडा की है, यहां निकॉल और गिरार्ड दोनों खाना बनाने की तैयारी कर रहे थे। उन्होंने शिमला मिर्च को उठाया और उसे जैसे ही काटा, वह मेढ़क अंदर बैठा हुआ मिला। रिपोर्ट के मुताबिक दोनों ने बताया कि जो शिमला मिर्च वो खरीद कर लाए थे उसमें कोई छेद भी नहीं था, इसके बावजूद उसमें से मेंढक निकला वो भी जिंदा। कपल ने शिमला मिर्च और मेंढक को अलग-अलग जार में रख दिया मेंढक निकालने के बाद उन्होंने इसे अलग जार में रख दिया। वे दोनों यह जानकार चौंक गए कि जब उन्हें बाद में पता चला कि असल में यह एक ग्रीन ट्री फ्रॉग है। इसके बाद कपल ने स्थानीय सुपरमार्केट से शिकायत की। फिलहाल मेंढक और शिमला मिर्च दोनों की ही लैब में जांच चल रही। Read Also- ‘प्‍यार’ की तलाश में मादा भेड़िये ने पैदल किया 14000 KM का सफर, पहुंची कैलिफोर्निया और मिली मौत पहली बार नहीं हुआ ऐसा, मकड़ियां तक निकली हैं सब्‍जियों से जानकारी के मुताबिक इस तरह की यह पहली घटना नहीं है, इससे पहले भी इस साल के अंदर लगभग 20 ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं। कहीं सब्जियों से कीड़े निकले हैं तो कहीं मकड़ियाँ भी। मामला Ministry of Agriculture, Fisheries and Food तक पहुंच गया। डिपार्टमेंट के एक अधिकारी ने बताया कि यह मुद्दा खाने से संबंधित है, इसे हल्के में नहीं लिया जा सकता। जांच के आदेश दे दिए गए हैं।
Source: OneIndia Hindi

Related posts