बड़ी खबर! Vodafone Idea शुक्रवार तक करेगी एजीआर बकाये का भुगतान

Vodafone Idea का सुप्रीम कोर्ट में बयान

वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) शुक्रवार तक एडजस्टेड ग्रॉस रेवेन्यू (AGR) के बकाये का आंशिक भुगतान करेगी. Airtel ने सोमवार को दूरसंचार विभाग को 10,000 करोड़ रुपये का एजीआर बकाया चुकाया.

News18Hindi
Last Updated:
February 17, 2020, 12:11 PM IST

Share this:

नई दिल्ली. टेलिकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) शुक्रवार तक एडजस्टेड ग्रॉस रेवेन्यू (AGR) के बकाये का आंशिक भुगतान करेगी. Vodafone Idea ने सुप्रीम कोर्ट में कहा, शुक्रवार तक बकाये का आंशिक भुगतान करेंगे. वोडाफोन आइडिया का 53,000 करोड़ रुपये बकाया है, जिसमें 24,729 करोड़ रुपए स्पेक्ट्रम का बकाया और अन्य 28,309 करोड़ रुपए लाइसेंस शुल्क है. बता दें कि AGR मामले में सुप्रीम कोर्ट की फटकार और सरकार के समयसीमा में ढील ना देने के बाद भारती एयरटेल (Bharti Airtel) ने सोमवार को दूरसंचार विभाग को 10,000 करोड़ रुपये के सांविधिक बकाये का भुगतान कर दिया. कंपनी ने एक बयान में कहा कि वह बाकी की राशि का भुगतान भी स्वआकलन के बाद कर देगी.एयरटेल ने चुकाया 10,000 करोड़ रुपये एजीआर बकायाएयरटेल ने कहा, हम शीघ्रता के साथ स्वआकलन की प्रक्रिया में हैं और सुप्रीम कोर्ट की अगली सुनवाई से पहले हम इस प्रक्रिया को पूरा करके बचे बकाया का भी भुगतान करेंगे. एयरटेल ने कहा कि बचे हुए बकाया का भुगतान करने के वक्त वह इससे जुड़ी और जानकारी भी देगी.ये भी पढ़ें: AGR मामला: Airtel ने दूरसंचार विभाग को ₹10 हजार करोड़ का एजीआर बकाया चुकायाटेलिकॉम डिपार्टमेंट ने शुक्रवार को टेलीकॉम कंपनियों को दी गई राहत वापस ले लिया था. अक्टूबर 2019 में सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में कहा था कि 23 जनवरी से पहले टेलीकॉम कंपनियां बकाया AGR चुका दें. हालांकि कंपनियों ने तब तक बकाया नहीं चुकाया और सुप्रीम कोर्ट में मॉडिफिकेशन याचिका दायर की. इस याचिका की सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने टेलिकॉम कंपनियों और दूरसंचार विभाग के अधिकारी को कारण बताओ नोटिस भेजा था. बकाया ना वसूल पाने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने दूरसंचार विभाग को भी लताड़ लगाई थी. लिहाजा बकाया वसूली की रफ्तार बढ़ाने के लिए दूरसंचार ने शुक्रवार को टेलिकॉम कंपनियों की सारी राहत खत्म कर दी.ये भी पढ़ें: कर्ज में डूबी Air India दे रही है बस 799 रुपये में हवाई सफर का मौका, जानें कब तक है ऑफर?किस कंपनी पर कितना है AGR बकाया
>> एयरटेल का लाइसेंस शुल्क समेत तकरीबन 35,586 करोड़ रुपये बकाया है.>> वोडाफोन आइडिया का 53,000 करोड़ रुपये बकाया है.>> टाटा टेलीसर्विसेज का तकरीबन 13,800 करोड़ रुपये बकाया है.>> BSNL का 4,989 करोड़ रुपये और MTNL का 3,122 करोड़ रुपए AGR बकाया है.ये भी पढ़ें:SBI में है खाता तो 10 दिन में निपटा लें ये काम, वरना नहीं निकाल पाएंगे अपने पैसेEPFO ने नौकरीपेशा लोगों को किया अलर्ट! इन ऑफर्स से रहें सावधान, नहीं तो लग सकता है चूनाSBI दे रहा सस्ते में घर-दुकान खरीदने का मौका! बस 1 दिन का है समयअप्रैल से सुकन्या और PPF खाते को लेकर होगा बड़ा बदलाव! अब भी नहीं चुकाना होगा इन 9 आय पर टैक्स

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए मनी से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.

First published: February 17, 2020, 12:08 PM IST
Source: News18 News

Related posts