दिल्‍ली में बोले नीतीश कुमार, बिहार की तरह पूरे देश में लागू हो शराबबंदी, बापू की भी यही थी इच्‍छा

विरोध करने वालों में वही लोग शामिल थे जो शराब के आदी थे सम्‍मेलन में बतौर मुख्य अतिथि अपने संबोधन में नीतीश कुमार ने कहा कि शराबबंदी जब बिहार में लागू किया गया तो शुरुआत में लोगों ने इसका विरोध किया, लेकिन विरोध करने वालों में वही लोग शामिल थे जो शराब के आदी थे और उनका परिवार भुखमरी के कगार पर पहुंच कर बर्बाद हो रहा था। उन्होंने कहा कि लाख विरोध के बावजूद मैंने उस पर पाबंदी लगायी और विरोध करने वालों से तनिक भी विचलित नहीं हुआ। परिवार के लोग बेहद खुश थे जहां जो लोग विरोध कर रहे थे वहीं उसके परिवार के लेाग काफी खुश थे और आज भी है। लेकिन, अब वे भी शराब बंदी की तारीफ कर रहे हैं जिन्होंने शराब से तौबा कर ली। वे कहते हैं इसका फायदा उनको मिला। एक तो नशेड़ी से अच्छे आदमी बन गए और जो पैसा शराब पीने में उड़ा देते थे वह अब उनके परिवार के काम आ रहा है। Read Also- ‘प्‍यार’ की तलाश में मादा भेड़िये ने पैदल किया 14000 KM का सफर, पहुंची कैलिफोर्निया और मिली मौत देशभर में लागू हो शराबबंदी ताकि परिवार बर्बाद होने से बच जाएं नीतीश कुमार ने कहा कि इसी तरह से देश में भी शराब बंदी लागू हो तो कई परिवार बर्बाद होने से बच जाएंगे। उन्होंने कहा, बिहार में पानी की कमी न हो इसके लिए भी अभियान चलाया गया। लोगों का इसमें सहयोग मिल रहा है। उन्होंने कहा, दिल्ली विधानसभा चुनाव में उनके दो प्रत्याशियों ने चुनाव लड़ा। वोट भी ठीक ठाक पाए। इसका फायदा यह रहा कि उनकी पार्टी यहां भी बनी रही। साथ ही पार्टी की अपनी पकड़ दिल्ली में भी बनी रहे इस पर और काम किया जा रहा है। जबतक मैं सीएम, लागू रहेगी शराबबंदी नीतीश ने दो टूक शब्दों में कहा है कि जबतक वो बिहार के मुख्यमंत्री हैं तबतक राज्य में शराबबंदी लागू रहेगी। नीतीश कुमार ने उन नेताओं को आड़े हाथों लिया जो उनके मुताबिक शराबबंदी पर लोगों को गुमराह करते हैं। नीतीश ने किसी का नाम लिए बिना कहा कि जो लोग शराब की होम डिलीवरी की बात करते हैं वो भी जानते हैं कि ऐसा नही हो रहा है लेकिन खुद पीना है इसलिए ऐसा कहते हैं।
Source: OneIndia Hindi

Related posts