जामिया लाइब्रेरी वीडियो पर बोले नजीब जंग- मामले की एक निष्पक्ष जांच जरूरी

India oi-Rizwan M |

Updated: Monday, February 17, 2020, 13:30 [IST]
नई दिल्ली। दिल्ली के पूर्व उपराज्यपाल नजीब जंग ने जामिया मिलिया इस्लामिया की लाइब्रेरी से सामने आए वीडियो की जांच की मांग की है। जंग ने कहा है कि वीडियो में पुलिस लाइब्रेरी में घुसकर छात्रों की पिटाई करती दिख रही है। इस पर दिल्ली पुलिस को अपना पक्ष रखना चाहिए, साथ ही इस मामले की एक उच्चस्तरीय जांच भी जरूरी है ताकि स्थिति साफ हो। जामिया के पूर्व वीसी नजीब जंग ने कहा कि अगर कोई छात्र पुलिस पर पत्थर चलाकर लाइब्रेरी में छुपा, जैसा कि कुछ लोगों का दावा है तो वो भी गलत है। उसकी भी हम निंदा करते हैं। रविवार को जामिया कॉर्डिनेशन कमेटी ने एक वीडियो जारी किया है, जिसमें सुरक्षाबल लाइब्रेरी में मौजूद छात्रों पर डंडे बरसाते नजर आ रहे हैं। वीडियो में साफ दिख रहा है कि एक साथ कई पुलिसकर्मी लाइब्रेरी में घुसते हैं और छात्रों को लाठियों से पीटने लगते हैं। जामिया कॉर्डिनेशन कमेटी ने इस वीडियो पर कहा है कि सीसीटीवी फुटेज में साफ झलक रहा है कि पुलिस बल राज्य प्रायोजित हिंसा को अंजाम दे रही है। जामिया के छात्र अपने एग्जाम की तैयारी रीडिंग हॉल में कर रहे थे तभी पुलिस ने उनपर बर्बरता की। वहीं, इस वीडियो पर दिल्ली पुलिस ने कहा है कि इस वीडियो में कुछ नकाबपोश लोग भी दिख रहे हैं। पुलिस का कहना है कि क्राइम ब्रांच को पहले ही जांच सौंपी जा चुकी है। सभी वीडियो की जांच की जाएगी। दरअसल, जामिया के छात्र 15 दिसंबर को नागरिकता कानून के खिलाफ मार्च निकाल रहे थे। इस दौरान पुलिस ने लाठीचार्ज कर छात्रों को रोका था। इस दौरान जामिया के छात्रों और प्रशासन ने आरोप लगाया था कि पुलिस ने लाइब्रेरी, क्लासरूम, हॉस्टल और मस्जिद तक में घुसकर छात्रों को मारा है। पुलिस ने इससे साफ इनकार कर दिया था। अब दो महीने बाद लाइब्रेरी का वीडियो सामने आया है। जिसमें पुलिस लाइब्रेपी में बैठे छात्रों पर बुरी तरह से लाठियां बरसा रही है। मामले पर विपक्षी दलों ने केंद्र सरकार को घेरा है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘देखिए कैसे दिल्ली पुलिस पढ़ने वाले छात्रों को अंधाधुंध पीट रही है। एक लड़का किताब दिखा रहा है लेकिन पुलिस वाला लाठियां चलाए जा रहा है। गृह मंत्री और दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने झूठ बोला कि उन्होंने लाइब्रेरी में घुस कर किसी को नहीं पीटा। इस वीडियो को देखने के बाद जामिया में हुई हिंसा को लेकर अगर किसी पर एक्शन नहीं लिया जाता तो सरकर की नीयत पूरी तरह से देश के सामने आ जाएगी।’ ये भी पढ़ें- jamia cctv footage पर प्रियंका गांधी ने कहा, गृह मंत्री और दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने बोला झूठ

रिंकिया के पापा ऐसे ही नहीं हुए “बदनाम”, AAP के लिए इस शख्स ने देखीं उनकी सारी फिल्में गार्गी कॉलेज छेड़छाड़ मामला: दिल्ली हाईकोर्ट का सीबीआई, केंद्र, पुलिस को नोटिस दिल्‍ली में बोले नीतीश कुमार, बिहार की तरह पूरे देश में लागू हो शराबबंदी, बापू की भी यही थी इच्‍छा मिलिंद देवड़ा ने की केजरीवाल की तारीफ, तो अजय माकन बोले- अगर कांग्रेस छोड़नी है तो छोड़ दो करावल नगर मर्डर केस में वांटेड दो बदमाशों को दिल्ली पुलिस ने मुठभेड़ में किया ढेर Nirbhaya case:दोषियों की फांसी पर सुनवाई आज, कोर्ट जारी कर सकता है नया डेथ वारंट पीएम मोदी ने दी बधाई, केजरीवाल बोले- काश! आज आप आते तिहाड़ जेल में कैदियों और पुलिसकर्मियों के बीच झड़प, कई कैदी घायल VIDEO: पुलिस लाठीचार्ज के बाद अब पत्थरबाजों का वीडियो आया सामने जानिए, आवयान को ‘लिटिल मफलर मैन’ बनाने के पीछे किसका था आइडिया? फिर वायरल हुईं मासूम तस्वीरें शपथग्रहण में नहीं पहुंचे पीएम मोदी तो अरविंद केजरीवाल ने कही ये बात कौन हैं वो 4 वो लोग जिन्हें केजरीवाल ने शपथ समारोह में पूरी दिल्ली से मिलाया?
Source: OneIndia Hindi

Related posts