गार्गी कॉलेज छेड़छाड़ मामला: दिल्ली हाईकोर्ट का सीबीआई, केंद्र, पुलिस को नोटिस

India oi-Rizwan M |

Published: Monday, February 17, 2020, 12:23 [IST]
नई दिल्ली। दिल्ली के गार्गी कॉलेज में छात्राओं के साथ छेड़छाड़ के मामले में दिल्ली हाईकोर्ट ने सीबीआई, केंद्र सरकार और दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया है। अदालत ने मामले की सीबीआई जांच की मांग करने वाली अर्जी पर सुनवाई करते हुए सोमवार को ये नोटिस जारी किए हैं। सभी को 30 अप्रैल को जवाब दाखिल करने के लिए कहा गया है। वकील मनोहर लाल शर्मा ने ये याचिका दायर की है, याचिका में मांग की गई है कि अदालत की निगरानी में सीबीआइ इस मामले की जांच करें।मनोहर लाल शर्मा ने ये याचिका सुप्रीम कोर्ट में दायर की थी। उच्चतम न्यायालय ने अदालत की निगरानी में सीबीआई से जांच कराने के लिये दायर जनहित याचिका पर गुरुवार को विचार करने से इंकार कर दिया था। प्रधान न्यायाधीश एस. ए. बोबडे, न्यायमूर्ति बी आर गवई और न्यायमूर्ति सूर्य कांत की पीठ ने याचिकाकर्ता से कहा कि उन्हें इसके लिये दिल्ली उच्च न्यायालय जाना चाहिए। जिसके बाद दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई। जिस पर सोमवार को सुनवाई हुई। ये मामला 6 फरवरी का है। दिल्ली विश्वविद्यालय के गार्गी कॉलेज में ऐनुअल फेस्ट के दौरान बाहरी लोगों ने घुसकर छात्राओं के साथ बदतमीजी की थी। छात्राओं के इसके खिलाफ सोशल मीडिया पर लिखने और भारी विरोध प्रदर्शन करने के बाद 9 फरवरी को पुलिस ने मामला दर्ज किया। हौजखास थाने में आईपीसी के सेक्शन 452, 354, 509 और 34 के तहत केस दर्ज कराया था। इसके बाद पुलिस ने मामला की जांच शुरू की और गिरफ्तारियां की। मामले में अब तक 12 गिरफ्तारियां हुईं। मामले में पहले 10 गिरफ्तारियां हुईं, जिनकी जमानत हो गई है। पुलिस ने दो और लोगों को मामले में गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया, उनकी उम्र 18 से 25 वर्ष के बीच है। ये एनसीआर की सरकारी और प्राइवेट यूनिवर्सिटीज के छात्र हैं। सीसीटीवी से पता चलता है कि ये सभी कॉलेज में जबरदस्ती घुसे और कॉलेज के गेट को तोड़ डाला। पुलिस का कहना है कि 11 टीमें मामले की जांच कर रही हैं। जो भी टेक्निकल डीटेल्स उपलब्ध हैं, उन्हें देखा जा रहा है। पुलिस की टीम संदिग्धों की पहचान के लिए एनसीआर के अलग-अलग शहरों में जा रही हैं। गार्गी कॉलेज छेड़छाड़ मामलाः दो और आरोपी अरेस्ट, अबतक 12 गिरफ्तार

दिल्‍ली में बोले नीतीश कुमार, बिहार की तरह पूरे देश में लागू हो शराबबंदी, बापू की भी यही थी इच्‍छा मिलिंद देवड़ा ने की केजरीवाल की तारीफ, तो अजय माकन बोले- अगर कांग्रेस छोड़नी है तो छोड़ दो करावल नगर मर्डर केस में वांटेड दो बदमाशों को दिल्ली पुलिस ने मुठभेड़ में किया ढेर Nirbhaya case:दोषियों की फांसी पर सुनवाई आज, कोर्ट जारी कर सकता है नया डेथ वारंट पीएम मोदी ने दी बधाई, केजरीवाल बोले- काश! आज आप आते तिहाड़ जेल में कैदियों और पुलिसकर्मियों के बीच झड़प, कई कैदी घायल VIDEO: पुलिस लाठीचार्ज के बाद अब पत्थरबाजों का वीडियो आया सामने जानिए, आवयान को ‘लिटिल मफलर मैन’ बनाने के पीछे किसका था आइडिया? फिर वायरल हुईं मासूम तस्वीरें शपथग्रहण में नहीं पहुंचे पीएम मोदी तो अरविंद केजरीवाल ने कही ये बात कौन हैं वो 4 वो लोग जिन्हें केजरीवाल ने शपथ समारोह में पूरी दिल्ली से मिलाया? दिल्ली के CR पार्क में बिल्डिंग गिरी, एक शख्स की मौत, ठेकेदार के गिरफ्तार शाहीन बाग से अमित शाह के घर की तरफ निकला मार्च, पुलिस ने समझाया तो…
Source: OneIndia Hindi

Related posts