गाय की मौत के प्रायश्चित के लिए पिता कर रहा था नाबालिग बेटी की शादी, पुलिस ने रुकवाई

India oi-Shilpa Thakur |

Updated: Monday, February 17, 2020, 9:26 [IST]
विदिशा। मध्यप्रदेश के विदिशा जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक शख्स पंचायत के फरमान पर अपनी नाबालिग बेटी की शादी करने जा रहा था। दरअसल इस शख्स ने गलती से गाय के बछड़े को मार दिया था, जिसके बाद पंचायत ने फरमान सुनाया कि बछड़े की मौत का प्रायश्चित करने के लिए इसे अपनी नाबालिग बेटी की शादी करनी होगी। हालांकि पुलिस और स्थानीय प्रशासन की मदद से बच्ची की शादी होने से बच गई। जानकारी के मुताबिक राज्य के कुछ हिस्सों में ऐसी प्रथा है कि अगर कोई शख्स या उसका परिवार गलती से गाय को मार दे तो उन्हें कई तरह के प्रतिबंधों का सामना करना पड़ता है। ऐसा करने पर ‘आरोपी’ को गंगा में डुबकी लगानी पड़ती है या फिर गांव वालों को दावत भी देनी पड़ती है। लेकिन कई बार ‘आरोपी’ को ये भी कह दिया जाता है कि वो अपनी बेटी का कन्यादान कर दे। गांव वालों का मानना है कि गाय को मारने के पाप से छुटकारा पाने का यही एक तरीका है। ऐसे फरमान में लड़की की उम्र का भी ध्यान नहीं रखा जाता। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार मामले पर पथरिया थाने के इंचार्ज बीडी सिंह का कहना है कि कुछ महीने पहले एक शख्स ने अपने दो पहिया वाहन से गलती से गाय के बछड़े को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। इसके बाद उसने गंगा में डुबकी लगाई और गांव वालों को दावत देने को भी राजी हो गया। लेकिन ग्रामीणों ने इससे इनकार कर दिया और कहा कि उसे अपनी बेटी की शादी करनी होगी। जब ये पता चला कि लड़की नाबालिग है, तो महिला एवं बाल विकास विभाग की टीम और पुलिस की टीम यहां शुक्रवार को पहुंची। तो परिवार ने किसी भी कार्रवाई से इनाकर करते हुए ये बात भी मानने से इनकार कर दिया कि लड़की नाबालिग है। विभाग की पर्यवेक्षक अनिता मौर्या ने कहा, उप खंड मजिस्ट्रेट ने उन्हें बताया कि गांव में बाल विवाह हो रहा है, तो वहां जाकर देखें। उन्होंने बताया कि बच्ची और उसके परिजन अनपढ़ हैं। इनके पास कोई ऐसा दस्तावेज भी नहीं था, जिससे ये साबित हो सके कि इनकी बेटी बालिग है। इसके बाद जब बच्ची का आधार कार्ड देखा गया तो पता चला कि उसका जन्म साल 2007 में हुआ था, और वो महज 13 साल की है। मौर्या ने आगे कहा कि जिस वक्त उनकी टीम वहां पहुंची तब शादी की तैयारियां चल रही थीं और बहुत से रिश्तेदार भी वहां मौजूद थे। टीम को बताया गया कि दूल्हा रास्ते में है और जल्द शादी के लिए पहुंचने वाला है। मौर्या ने बताया, ‘हमारे पास सिवाय इस अवैध शादी को रुकवाने के और कोई रास्ता नहीं था, क्योंकि लड़की नाबालिग है।’ टीम को बच्ची के परिवार ने लिखित तौर पर कहा है कि वह अपनी बेटी की शादी तब तक नहीं करेंगे, जब तक वह 18 साल की ना हो जाए। मौर्या ने बताया कि परिवार के खिलाफ कोई केस दर्ज नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि उन्हें बछड़े की मौत के बारे में पता नहीं था और उन्होंने पूछताछ भी नहीं की। Bihar Board: नए सॉफ्टवेयर से 16 गुना तेजी से तैयार होगा इंटर-मैट्रिक का रिजल्ट

ज्योतिरादित्य सिंधिया के ‘सड़क पर उतरने’ वाले बयान पर बोले सीएम कमलनाथ- तो उतर जाएं दिल्‍ली चुनाव में हार के बाद BJP ने इन तीन राज्‍यों में बदले प्रदेश अध्‍यक्ष कमलनाथ सरकार में अंतर्कलह, मंत्री के बाद अब ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दी सड़क पर उतरने की चेतावनी कमलनाथ के मंत्री बोले- ‘हमें माफ कर दो, हम राहुल गांधी की कर्ज माफी के वादे को पूरा नहीं कर सकते’ पुलवामा आतंकी हमलाः पिता की आंखों में आज भी है बेटे के लौट आने का इंतजार, उनके जाने का घाव कभी नहीं भर सकता गुजरात दंगों के जिन 15 दोषियों को SC ने सशर्त जमानत दी, उनमें से 6 ने मंदिर में जूठे बर्तन धोए मोहब्बत की मिसाल : जब इंजीनियर को मिला बचपन का प्यार तो थाम लिया 4 फीट की निकिता का हाथ भोपाल रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा, ओवरब्रिज का शेड गिरने से 8 लोग घायल MP:महिला के साथ था थानेदार,पत्नी ने रंगे हाथों पकड़ा,अपहरण और बलात्कार का मामला दर्ज Valentine’s day पर सांसारिक जीवन त्याग देगी ये MBA गर्ल, बन जाएगी साध्वी गोधरा कांड के 7 दोषियों को नर्मदा कुंभ में समाज सेवा के काम पर लगाया जाएगा TI को पत्नी ने बंद कमरे में गर्लफ्रेंड के साथ वैलेंटाइन वीक मनाते पकड़ा, लुंगी-बनियान में आए बाहर, VIDEO
Source: OneIndia Hindi

Related posts