केरल, पंजाब की तरह CAA के खिलाफ विधानसभा में प्रस्ताव पास करेगी तेलंगाना सरकार

प्रतीकात्मक तस्वीर (Reuters)

पीएम मोदी (PM Modi) ने अपने ट्वीट में लिखा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को बधाई देता हूं.

Share this:

हैदराबाद. नागरिकता संशोधन कानून (Citizenship Amendment Act) को लेकर देशभर में प्रदर्शन हो रहे हैं. वहीं, तेलंगाना सरकार ने नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ विधानसभा में एक प्रस्ताव पास करने का निर्णय लिया है.तेलंगाना सरकार ने मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की अध्यक्षता में हुई बैठक के बाद बाद यह निर्णय लिया. राव ने केंद्र सरकार से अपील की है कि वह इस कानून को वापस ले और लोगों के साथ धर्म के आधार पर भेदभाव नहीं हो.केरल, पंजाब, राजस्थान और पश्चिम बंगाल की राह पर चलते हुए राज्य मंत्रिमंडल ने सीएए विरोधी प्रस्ताव विधानसभा में पेश करने का निर्णय लिया है.ये भी पढ़ें-DSP दविंदर सिंह केस: पूछताछ के दौरान NIA को मिले आतंकी फंडिंग के सबूतजामिया हिंसा: नया VIDEO आया सामने, छात्रों के हाथ में दिखे पत्थर

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.

First published: February 17, 2020, 1:23 AM IST
Source: News18 News

Related posts