कर्ज में डूबी Air India दे रही मात्र 799 रुपये में हवाई सफर का मौका, जानें ऑफर

799 रुपये में करें हवाई सफर

Air India Offer: Air India ने अपनी वेबसाइट पर इस ऑफर के बारे में जानकारी दी है. इसके तहत आप सिर्फ 799 रुपये में हवाई सफर का मजा उठा सकते हैं. इसके अलावा 4,500 रुपये में विदेश जा सकते हैं.

News18Hindi
Last Updated:
February 17, 2020, 10:28 AM IST

Share this:

नई दिल्ली. कर्ज में डूबी सरकारी एयरलाइन एअर इंडिया (Air India) ने हवाई यात्रियों के लिए एक खास ऑफर निकाला है. इस ऑफर के तहत घूमने के लिए आपको ज्यादा खर्च नहीं करने होंगे. Air India ने अपनी वेबसाइट पर इस ऑफर के बारे में जानकारी दी है. इसके तहत आप सिर्फ 799 रुपये में हवाई सफर का मजा उठा सकते हैं. इसके अलावा 4,500 रुपये में विदेश जा सकते हैं. टिकट बुक करने का आखिरी मौका आज है. यानी आप 17 फरवरी की रात 11.59 बजे तक टिकट बुक कर सस्ती हवाई यात्रा का लुत्फ ले सकते हैं. आइए जानते हैं इस ऑफर के बारे में.Air India फर 58 हजार करोड़ रुपये का कर्जबता दें कि एअर इंडिया पर कुल 58,255 करोड़ का कर्ज है. मौजूदा समय में एयर इंडिया विनिवेश की प्रक्रिया से गुजर रही है. साल 2016-17 में 48,447 करोड़ रुपये का कर्ज था, जो 2017-18 में बढ़कर 55,308 करोड़ रुपये और 2018-19 में 58,255 करोड़ रुपये हो गया.ये भी पढ़ें: SBI में है खाता तो 10 दिन में निपटा लें ये काम, वरना नहीं निकाल पाएंगे अपने पैसेऑफर का फायदा उठाने का आज अंतिम मौकाएअर इंडिया की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, आप 17 फरवरी 2020 की रात 11:59 बजे तक इस ऑफर के तहत टिकट बुक करा सकते हैं. वहीं सेल के तहत खरीदे गए टिकटों पर आप 18 फरवरी 2020 से 30 सितंबर 2020 तक यात्रा कर सकते हैं. ध्यान रहे कि यह ऑफर सऊदी अरब के लिए लागू नहीं है. साथ ही टिकट बुक कराने पर भी बैगेज से जुड़े पुराने नियम ही लागू होंगे. वहीं चेंज और कैंसिलेशन चार्ज भी नियमों के मुताबिक ही हैं.ये भी पढ़ें: EPFO ने नौकरीपेशा लोगों को किया अलर्ट! इन ऑफर्स से रहें सावधान, नहीं तो लग सकता है चूना
799 रुपये की शुरुआती कीमत पर करें सफरएअर इंडिया ने यात्रियों को 799 रुपये की शुरुआती कीमत पर देश में घूमने के लिए टिकट दे रही है. वहीं आप मात्र 4,500 रुपये की शुरुआती कीमत पर अंतर्राष्ट्रीय उड़ान के लिए टिकट बुक करा सकते हैं. इकोनॉमी क्लास के टिकटों पर यह विशेष छूट है. टिकट की बुकिंग Air India की वेबसाइट, मोबाइल ऐप, बुकिंग ऑफिस और ऑथोराइज्ड ट्रैवल एजेंट्स से कर सकते हैं.ये भी पढ़ें:अप्रैल से सुकन्या और PPF खाते को लेकर होगा बड़ा बदलाव! अब भी नहीं चुकाना होगा इन 9 आय पर टैक्सFASTag के लिए अपने पैसे नहीं करने होंगे खर्च, 29 फरवरी तक यहां मिल रहा मुफ्तबहुत सारे नोट छापकर RBI क्यों नहीं बना सकता भारत के हर नागरिक को करोड़पति! अर्थशास्त्रियों ने दिए ये जवाब

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए मनी से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.

First published: February 17, 2020, 10:28 AM IST
Source: News18 News

Related posts