M-Cap: Sensex की टॉप 10 में से आठ कंपनियों का बाजार पूंजीकरण बढ़ा, RIL को सर्वाधिक फायदा

Publish Date:Sun, 16 Feb 2020 04:50 PM (IST)

नई दिल्ली, पीटीआइ। Sensex पर सूचीबद्ध टॉप 10 कंपनियों में से आठ कंपनियों के मार्केट कैप में पिछले सप्ताह 1.09 लाख करोड़ रुपये की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई। बाजार पूंजीकरण के मामले में पिछले सप्ताह RIL सबसे अधिक फायदे में रही। बीते सप्ताह टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), Hindustan Unilever, ICICI Bank, Bharti Airtel और Bajaj Finance के एम-कैप में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई। आलोच्य सप्ताह में केवल HDFC Bank और HDFC के बाजार मूल्यांकन में कमी दर्ज की गई। शुक्रवार को समाप्त सप्ताह में रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार मूल्यांकन 33,534.56 करोड़ रुपये बढ़कर 9,42,422.58 करोड़ रुपये पर हो गया।
इसी तरह हिंदुस्तान यूनिलीवर के एम-कैप में 20,619.84 करोड़ रुपये का बढ़ोत्तरी दर्ज की गई और यह 4,88,132.65 करोड़ रुपये हो गया। TCS की बाजार हैसियत में 17,673.73 करोड़ रुपये की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई। कंपनी का बाजार पूंजीकरण शुक्रवार को समाप्त हफ्ते में 8,19,445.77 करोड़ रुपये हो गया।

टेलीकॉम कंपनी Bharti Airtel के बाजार मूल्यांकन में 13,911.68 करोड़ रुपये, बजाज फाइनेंस के एम-कैप में 8,014.92 करोड़ रुपये, आईसीआईसीआई बैंक की बाजार हैसियत में 6,138.65 करोड़ रुपये, कोटक महिंद्रा बैंक के बाजार मूल्यांकन में 5,666.73 करोड़ रुपये की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई। इस दौरान इन्फोसिस का मार्केट कैप 3,832.8 करोड़ रुपये बढ़ा। पिछले सप्ताह इन कंपनियों का बाजार पूंजीकरण बढ़ोत्तरी के साथ क्रमश: 3,08,293.55 करोड़ रुपये, 2,87,802.92 करोड़ रुपये, 3,53,225.18 करोड़ रुपये, 3,21,586.80 करोड़ रुपये और 3,34,816.02 करोड़ रुपये के आंकड़े तक पहुंच गया। 

हालांकि, एचडीएफसी बैंक की बाजार हैसियत में इस दौरान 12,409.1 करोड़ रुपये की गिरावट दर्ज की गई और यह 6,67,982.74 करोड़ रुपये रहा। एचडीएफसी के बाजार मूल्यांकन में भी 777.55 करोड़ रुपये की कमी आई। कंपनी का एम-कैप 4,15,225.64 करोड़ रुपये पर आ गया। 
बाजार पूंजीकरण के लिहाज से RIL टॉप पर रही। टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान युनिलीवर, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, इन्फोसिस, कोटक महिंद्रा बैंक, भारती एयरटेल और बजाज फाइनेंस का स्थान इसके बाद रहा। 
Posted By: Ankit Kumar

डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

Source: jagran.com

Related posts