Hero Maestro Edge 125 BS6 vs Honda Dio BS6: किन फीचर्स में कौन है ज्यादा बेहतर

Publish Date:Sun, 16 Feb 2020 10:47 AM (IST)

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Hero ने Hero Maestro Edge 125 BS6 को लॉन्च किया है और Honda ने भारतीय बाजार में Honda Dio BS6 को लॉन्च किया है। यहां हम आपको बता रहे हैं कि इन दोनों स्कूटर्स में से कौन सा स्कूटर ज्यादा खास है। यहां हम आपको इन दोनों स्कूटर्स के फीचर्स, स्पेशिफिकेशन, डाइमेंशन और कीमत आदि के बारे में बता रहे है।
इंजन और पावर
इंजन और पावर की बात की जाए तो Honda Dio BS6 में 109.19cc का इंजन है जो कि 7 हजार Rpm पर 8 Bhp की पावर और 5500 Rpm पर 8.4 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। टॉप स्पीड के मामले में Honda Dio 83 किमी प्रति घंटे की स्पीड से दौड़ सकता है।
इंजन और पावर की बात की जाए तो Hero Maestro Edge 125 BS6 में 125cc का इंजन है जो कि 7 हजार Rpm पर 9 Bhp की पावर और 5500 Rpm पर 10.4 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।
डाइमेंशन

डाइमेंशन की बात की जाए तो Honda Dio BS6 की लंबाई 1781 mm, चौड़ाई 710 mm, ऊंचाई 1133 mm, व्हीबलेस 1238 mm, ग्राउंड क्लीयरेंस 158 mm, वजन 104 किलो, सीट की ऊंचाई 765 mm और 5.3 लीटर का फ्यूल टैंक है।
डाइमेंशन की बात करें तो Hero Maestro Edge 125 BS6 की लंबाई 1843 mm, चौड़ाई 718 mm, ऊंचाई 1188 mm, व्हीलबेस 1261 mm, ग्राउंड क्लीयरेंस 155 mm, वजन 110 किलो, कर्ब वेट 110 किलो, अधिकतम पेयलोड 130 किलो और फ्यूल टैंक 5.5 लीटर फ्यूल टैंक है।

[embedded content]

ब्रेकिंग सिस्टम और सस्पेंशन

ब्रेकिंग सिस्टम की बात की जाए तो Honda Dio BS6 के फ्रंट में 130mm का ड्रम ब्रेक है और रियर में 130 mm का ड्रम ब्रेक है।
सस्पेंशन की बात की जाए तो Hero Maestro Edge 125 BS6 के फ्रंट में टेलिस्कोपिक हाइड्रोलिक शॉक एब्जॉर्बर्स सस्पेंशन और रियर में स्प्रिंग लोडिड हाइड्रोलिक डंपर के साथ सिंगल स्विंग सस्पेंशन है।
कीमत
कीमत की बात करें तो Honda Dio BS6 की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 59,990 रुपये है।

कीमत की बात करें तो Hero Maestro Edge 125 BS6 की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 67,950 रुपये है। 
Posted By: Sajan Chauhan

डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

Source: jagran.com

Related posts