Hero Maestro Edge 125 BS6 हुआ लॉन्च, जानें क्या कुछ है इस स्कूटर मे खास

Publish Date:Sun, 16 Feb 2020 09:50 AM (IST)

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Hero MotoCorp ने भारतीय बाजार में Hero Maestro Edge 125 BS6 को लॉन्च कर दिया है। भारत सरकार के अनुसार, अप्रैल 2020 से सभी वाहनों का बीएस6 में कन्वर्ट होना अनिवार्य है, जिसके चलते देश और दुनिया की सभी ऑटोमोबाइल कंपनियां अपने वाहनों को बीएस6 में बदल रही हैं। यहां हम आपको Hero Maestro Edge 125 BS6 के बारे में पूरी जानकारी दे रहे हैं, कि इस स्कूटर के फीचर्स, स्पेशिफिकेशन, डाइमेंशन और कीमत कितनी है।
कीमत: कीमत की बात की जाए तो Hero Maestro Edge 125 BS6 के ड्रम ब्रेक वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 67,950 रुपये, डिस्क ब्रेक वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 70,150 रुपये और एलॉय व्हील वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 70,650 रुपये है।
पहले से ये चीजें हैं अलग: Hero Maestro Edge 125 BS6 में नई प्रिज्मेटिक पर्पल पेंट टेक्नॉलजी शामिल की गई है, जिस कारण अलग रोशनी में पेंट शेड चेंज होता है। वहीं BS6 Maestro Edge में डिजाइनिंग पहले जैसी ही दी गई है।

इंजन और पावर: इंजन और पावर की बात की जाए तो Hero Maestro Edge 125 BS6 में 125cc का इंजन है जो कि 7000 Rpm पर 9 Bhp की पावर और 5500 Rpm पर 10.4 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।

[embedded content]

सस्पेंशन: सस्पेंशन की बात की जाए तो Hero Maestro Edge 125 BS6 के फ्रंट में टेलिस्कोपिक हाइड्रोलिक शॉक एब्जॉर्बर्स सस्पेंशन और रियर में स्प्रिंग लोडिड हाइड्रोलिक डंपर के साथ सिंगल स्विंग सस्पेंशन है।
डाइमेंशन: डाइमेंशन की बात करें तो Hero Maestro Edge 125 BS6 की लंबाई 1843 mm, चौड़ाई 718 mm, ऊंचाई 1188 mm, व्हीलबेस 1261 mm, ग्राउंड क्लीयरेंस 155 mm, वजन 110 किलो, कर्ब वेट 110 किलो, अधिकतम पेयलोड 130 किलो और फ्यूल टैंक की बात की जाए तो 5.5 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक दिया गया है। इलेक्ट्रिकल सिस्टम की बात की जाए तो इस स्कूटर में 12V-4Ah ETZ-5 MF-बैटरी दी गई है, 12 V – 35W/35W – हेलोगेन बल्ब (मल्टी -रिफलेक्टर टाइप) हैडलैंप दी गई है, 12 V – 0.4 /1.6 W – (एलईडी टाइप) टेल/स्टॉप लैंप, 12 V – 10 W (MFR – क्लियर लेंस – एंबर बल्ब टाइप) टर्न सिग्नल लैंप दी गई है। 
Posted By: Sajan Chauhan

डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

Source: jagran.com

Related posts