Delhi Results पर शिवसेना ने कहा- केजरीवाल हनुमान भक्त के लिए जनता बन गई थी राम

संजय राउत (Sanjay Raut) की फाइल फोटो

शिवसेना (Shiv sena) के नेता संजय राउत (Sanjay Raut) ने आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) की जीत पर टिप्पणी की है.

Share this:

मुंबई. शिवसेना (Shiv sena) के वरिष्ठ नेता संजय राउत (Sanjay Raut) ने शनिवार को कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के परिणामों से संकेत मिलता है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) और केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) अपराजेय नहीं हैं. शिवसेना के मुखपत्र ‘सामना’ में प्रकाशित साप्ताहिक स्तंभ में उसके कार्यकारी संपादक राउत ने भाजपा की ‘धर्म केन्द्रीत’ राजनीतिक रणनीति की आलोचना करते हुए अरविन्द केजरीवाल  (Arvind Kejriwal) नीत दिल्ली सरकार के विकास कार्यों की तारीफ की है.उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान अपराजेय लग रही भाजपा (BJP) दिल्ली में ‘ताश के पत्तों’ की तरह ढह गई. बेहद व्यंग्यात्मक टिप्पणी में राउत ने कहा, ‘कोई देश बिना धर्म के नहीं है, लेकिन धर्म का अर्थ देशभक्ति नहीं है… भगवान हनुमान का भक्त केजरीवालदिल्ली में ‘राम राज्य’ ले आया जबकि भाजपा ने तो भगवान राम को लगभग चुनाव मैदान में उतार ही दिया था.’’मतदाता बेईमान नहीं’इस चुनाव से सीख लेने की बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘दिल्ली की तस्वीर कुछ यूं थी, हनुमान भक्त केजरीवाल और दिल्ली की जनता बन गई थी राम… राम मजबूती से हनुमान के साथ खड़े रहे.’ राउत ने सवाल किया, भाजपा नेताओं ने पहले कहा था कि जो भगवा पार्टी को वोट नहीं देगा वह देशद्रोही होगा, तो क्या पूरी दिल्ली पर यह मुहर लगने वाली है?उन्होंने कहा, ‘दिल्ली के परिणाम ऐसे संकेत हैं कि अब मोदी-शाह अपराजेय नहीं रहे. यह इंगित करता है कि मतदाता बेईमान नहीं हैं. राजनीतिक लाभ के लिए धार्मिक तूफान उठाया गया लेकिन मतदाता उसमें नहीं उड़े.’ राज्यसभा सदस्य ने कहा कि लोगों को अब इस ‘मिथक’ से बाहर निकल आना चाहिए कि सिर्फ मोदी और शाह ही चुनाव जीत सकते हैं. हालिया अंतरराष्ट्रीय यात्रा के अनुभव साझा करते हुए राउत ने कहा कि ताशकंद हवाई अड्डे पर वर्षों से वहां रह रहे दो भारतीयों ने कहा कि ‘भाजपा का बुलबुला अब फूट रहा है.’ शिवसेना नेता ने कहा, ‘भगवान राम भी पार्टी को चुनाव जीतने में मदद नहीं कर रहे हैं.’यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र सरकार के 100 दिन पूरे होने पर रामलला के दर्शन करने अयोध्या आएंगे उद्धव ठाकरे

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.

First published: February 16, 2020, 2:37 PM IST
Source: News18 News

Related posts