Coronavirus की वजह से कंडोम खरीदने के लिए उमड़ी भीड़, हुआ आउट ऑफ स्टॉक, जानें क्या है मामला

कोरोनावायरस की वजह से बढ़ी कंडोम की डिमांड सिंगापुर में कोरोनावायरस की वजह से 50 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं। सिंगापुर की सरकार ने 7 फरवरी को देश में ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया। सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली ह्सियन लूंग लोगगों को अलर्ट कर कोरोनावायरस से अलर्ट रहने की सलाह दी। ऑरेंज अलर्ट जारी होते ही लोग घरों में जरूरी सामान इकट्ठा करने में जुट गए हैं। दुकानों पर भारी भीड़ जुटने लगी है। लोग घरों में चावल, टॉयलेट पेपर, टिश्यू बॉक्स और मॉस्क स्टोर करने में जुट गए हैं। वहीं अचानक से सिंगापुर में कंडोम खरीदने की होड़ लग गई। ऑउट ऑफ स्टॉक हुआ कंडोम दरअसल खबर वायरल हुई कि कंडोम की मदद से कोरोनावायरस से बचा जा सकता है। खबर फैलते ही कंडोम खरीदने के लिए लोगों की भीड़ जमा होने लगी। हालत ये हुई कि मेडिकल स्टोर और स्टोर्स पर कंडोम की बिक्री में प्रत्याशित रूप से बढ़ गई। लोगों की डिमांड इतनी बढ़ी कि कंडोम आउट ऑफ स्टॉक हो गए। लोग सार्वजनिक स्थलों पर चीजों को छूने के लिए कंडोम का इस्तेमाल करने लगे। चाहे लिफ्ट का बटन दबाना हो, कार का दरवाजा खोलना हो, किसी चीज को छूना हो, लोग कंडोम पहनकर काम करने लगे है। सोशल मीडिया पर वायरल दरअसल सोशल मीडिया पर खबर वायरस हुई कि कंडोम के इस्तेमाल से कोरोनावायरस से बचा जा सकता है। लोग उन खबरों पर विश्वास कर कंडोम को खरीदकर स्टोर करने लगे। आपको बता दें कि चीन में कोरोनावायरस की वजह से मरने वालों की संख्या 1600 के पार हो गई है। हजारों को इस बीमारी से संक्रमित है। वहीं चीन के बाहर भी ये वायरस फैलता जा रहा है।
Source: OneIndia Hindi

Related posts