Big Boss 13: आसिम रियाज की भतीजी को सलमान ने दिया चॉकलेट, Video सोशल मीडिया पर वायरल

वीडियो हुआ वायरल फिनाले एपिसोड का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमे सलमान खान आसिम रियाज की भतीजी को चॉकलेट दे रहे हैं। सोशल मीडिया पर सलमान खान का चॉकलेट देने का यह वीडियो लोगों को काफी पसंद आ रहा है लोग इसे जमकर शेयर कर रहे हैं। सलमान खान के इस वीडियो को विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। वीडियो में सलमान के इस वीडियो पर लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। गौरतलब है कि 140 दिनों तक चले बिग बॉस के 13वें सीजन का शनिवार को समापन हो गया। 140 दिनों तक चला शो गौरतलब है कि 140 दिनों तक घर में टिक कर और लोगों के छप्पड़ फाड़ वोट के आधार पर टीवी के एंग्री यंग मैन सिद्धार्थ शुक्ला Bigg Boss 13 के विजेता बन गए हैं। आखिरी दौर में आसिम रियाज और सिद्धार्थ शुक्ला के बीच Live Voting कराई गए। वोटों की गिनती के आधार पर सलमान खान ने सिद्धार्थ शुक्ला तो बिग बॉस के सीजन 13 का विनर घोषित कर दिया। वहीं आसिम फर्स्ट रनरअप रहे, जबकि शहनाज गिल तीसरे नंबर पर रही। रश्मि देसाई टॉप तीन में शामिल नहीं हो पाई। वहीं पारस छाबड़ा 10 लाख रुपए लेकर शो से बाहर हो गए। लाइव वोटिंग से हुआ फैसला 140 दिनों तक घर में टिक कर और लोगों के छप्पड़ फाड़ वोट के आधार पर टीवी के एंग्री यंग मैन सिद्धार्थ शुक्ला Bigg Boss 13 के विजेता बन गए हैं। आखिरी दौर में आसिम रियाज और सिद्धार्थ शुक्ला के बीच Live Voting कराई गए। वोटों की गिनती के आधार पर सलमान खान ने सिद्धार्थ शुक्ला तो बिग बॉस के सीजन 13 का विनर घोषित कर दिया। वहीं आसिम फर्स्ट रनरअप रहे, जबकि शहनाज गिल तीसरे नंबर पर रही। रश्मि देसाई टॉप तीन में शामिल नहीं हो पाई। वहीं पारस छाबड़ा 10 लाख रुपए लेकर शो से बाहर हो गए। सिद्धार्थ बने बिग बॉस 13 के Winner दर्शकों के सबसे ज्यादा वोट पाकर सिद्धार्थ शुक्ला इस सीजन के विनर बन गए। शो जीतने के बाद सलमान खान ने सिद्धार्थ को बिग बॉस की ट्रॉफी दी । इसके साथ ही उन्हें 50 लाख रुपए का इनाम दिया गया है। सलमान ने उन्हें शो जीतने पर बधाईयां दी और एक स्मार्टफोन गिफ्ट किया। वहीं सिद्धार्थ के शो जीतने के बाद से जहां सिद्धार्थ के फैंस खुश हैं तो वहीं लोगों ने नाराजगी भी जताई है। सिद्धार्थ के विनर बनने की घोषणा के बाद ट्विटर पर #boycottcolorstv , #FixedWinnerSidharth #BiasedBiggBoss जैसे हैशटैग ट्रेंड करने लगे। लोगों से आरोप लगाया कि कल्रस चैनल ने विनर फिक्स्ड कर रखा था और वोटिंग सिर्फ नाम के लिए कराया, जबकि विजेता पहले से तय था। लोगों ने कलर्स चैनर पर पक्षपाती होने का आरोप लगाया।
Source: OneIndia Hindi

Related posts