Bajaj की इस किफायती बाइक पर मिल रहा भारी डिस्काउंट, ऐसे हैं फीचर्स

Publish Date:Sun, 16 Feb 2020 12:01 PM (IST)

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। देश की जानी-मानी टू-व्हीलर निर्माता कंपनी Bajaj  अपनी किफायती और स्टाइलिश टू-व्हीलर्स की वजह से पूरे भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में जाना जाता है। यहां हम आपको बजाज की किफायती बाइक Bajaj V-15 के बारे में बता रहे हैं जो कि दमदार फीचर्स से लैस है। यहां इस बाइक पर मिलने वाले डिस्काउंट के साथ-साथ इस बाइक की पूरी जानकारी दे रहे हैं।
इंजन और पावर: इंजन और पावर के मामले में Bajaj V-15 में 149.5cc का इंजन दिया गया है जो कि 8000 Rpm पर 13.0 PSकी पावर और 6000 Rpm पर 13 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।
डाइमेंशन: डाइमेंशन की बात की जाए तो Bajaj V-15 की लंबाई 2044 mm, चौड़ाई 785 mm, ऊंचाई 1069 mm, व्हीबलेस 1315 mm, ग्राउंड क्लीयरेंस 165 mm, सीट की ऊंचाई 780 mm, वजन 137 किलो और फ्यूल टैंक की बात की जाए तो 13 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक दिया गया है।

सस्पेंशन: सस्पेंशन के मामले में Bajaj V-15 बीएस6 के फ्रंट में 33 mm टेलिस्कोपिक सस्पेंशन और रियर में ट्विन शॉक्स, नाइट्रॉक्स (गैस फिल्ड) सस्पेंशन दिया गया है।

[embedded content]
ब्रेकिंग सिस्टम: ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो Bajaj V-15 के फ्रंट में 240 mm डिस्क ब्रेक दिया गया है और रियर में 130 mm ड्रम ब्रेक दिया गया है। टायर्स की बात की जाए तो 90/90-18 ट्यूबलेस टायर दिया गया है और रियर में 120/80-16 ट्यूबलेस टायर दिया गया है।

कीमत: कीमत की बात की जाए तो Bajaj V-15 की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 66,739 रुपये है।
ऑफर: ऑफर की बात की जाए तो बजाज वी15 को खरीदने के लिए यह समय काफी ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकता है। अगर Bajaj V-15 को से खरीदा जाता है तो 7 हजार रुपये तक कैशबैक बेनिफिट्स लिए जा सकते हैं।
कलर ऑप्शन
कलर ऑप्शन की बात की जाए तो Bajaj V-15 इबोनी ब्लैक (EBONY BLACK), ओशियन ब्लू (OCEAN BLUE) और हीरोइक रैड (HEROIC RED) जैसे कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।
Posted By: Sajan Chauhan

डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

Source: jagran.com

Related posts